Parliament Monsoon Session: हिरोशिमा-नागासाकी परमाणु हमले के मृतकों को दोनों सदनों की श्रद्धांजलि, कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
राज्यसभा में लिस्टेड बिजनेस लेने के बाद उपसभापति हरिवंश ने नियम 267 के तहत चर्चा के लिए 35 नोटिस मिलने की जानकारी दी और कहा कि किसी भी नोटिस को अनुमति नहीं दी गई है।;
नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र अब तक काफी हंगामेदार रहा है। जिसके चलते आज 13वें दिन की कार्यवाही के दौरान भी जबरदस्त हंगामा होने के आसार हैं। विपक्षी दलों के शोर-शराबे और प्रदर्शन के चलते सदन का कामकाज बाधित हुआ है। पहलगाम आंतकी हमले के बाद भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान ही सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चल पाई। बाकी दिन शोर-शराबे और हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी।
दोनों सदनों में शोक जताया गया, मौन रहे सांसद
मानसून सत्र में 13वें दिन की कार्यवाही शुरू होते ही आज लोकसभा और राज्यसभा में शोक जताया गया। शोक संदेश में जापान के हिरोशिमा में गिराए गए बम की बरसी और पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के निधन का उल्लेख किया गया।
लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
बता दें कि लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई है। जिसके बाद दोबारा सदन की कार्यवाही शुरू की जाएगी।
राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव के 35 नोटिस, उपसभापति ने किसी को नहीं दी अनुमति
राज्यसभा में लिस्टेड बिजनेस लेने के बाद उपसभापति हरिवंश ने नियम 267 के तहत चर्चा के लिए 35 नोटिस मिलने की जानकारी दी और कहा कि किसी भी नोटिस को अनुमति नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि कल बहुत स्पष्ट तरीके से एक्सप्लेन कर चुका हूं। उपसभापति ने कहा कि कल हमारे पास कई माननीय सदस्य आए थे, कि हमें जीरो ऑवर में अपने मुद्दे उठाने का मौका दें। सदस्यों को उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है। विपक्ष के नेता से भी अपील करूंगा कि सदस्यों को बोलने दिया जाए, उन्हें उनके अधिकारों से वंचित न किया जाए।
राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित
राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे के कारण जीरो ऑवर शुरू नहीं हो सका। उपसभापति हरिवंश ने हंगामे के कारण कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित करने की घोषणा कर दी।
SIR से जुड़े मसलों पर चर्चा की मांग
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने बिहार में चुनाव आयोग के मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर चर्चा की मांग की है। उन्होंने लोकसभा में कार्यस्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है। इसके अलावा राज्यसभा में कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने "चुनावी प्रक्रियाओं को निष्पक्ष" बनाए रखने से जुड़ी चिंताओं पर चर्चा करने के लिए नियम 267 के तहत कार्य स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है।
प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए व्यापक रणनीति बनाने की जरूरत-प्रियंका गांधी
उत्तराखंड में बादल फटने और अचानक आई बाढ़ के मुद्दे पर संसद सत्र की शुरुआत से पहले कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, उत्तराखंड में आई त्रासदी बहुत दुखद है। हिमाचल प्रदेश और वायनाड में भी ऐसी ही घटनाएं हुईं। हमें रोकथाम के लिए एक व्यापक रणनीति बनाने की जरूरत है ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
मानसून सत्र का आज 13वां दिन
आपको बता दें कि कि संसद के मौजूदा मानसून सत्र में अभी तक पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर ही बहस हुई है, सत्र 21 अगस्त तक चलेगा, 12 अगस्त के बाद सत्र 18 अगस्त को शुरू होगा। बीच में स्वतंत्रता दिवस की वजह से छुट्टी रहेगी।
विपक्षी गठबंधन के सांसदों ने किया प्रदर्शन
विपक्षी गठबंधन इंडिया के कई घटक दलों के सांसदों ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का विरोध करते हुए संसद भवन परिसर में प्रदर्शन कर रहे है। बता दें कि संसद के 'मकर द्वार' के निकट हुए इस विरोध प्रदर्शन में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और कई अन्य दलों के सांसद शामिल हुए।