Parliament Winter Session: लोकसभा में विपक्ष के हंगामों के बीच कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। वहीं विपक्ष के हंगामों के बीच लोकसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया है। लोकसभा में विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तीन बिल पेश किए। इसके बाद आसन से संध्या राय ने हंगामा कर रहे विपक्षी सदस्यों से अपने आसन पर जाने, सदन की कार्यवाही चलने देने की अपील की। विपक्षी सदस्य वेल में नारेबाजी करते रहे।