Parliament Winter Session: लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू, प्रियंका गांधी ने की यह मांग
नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। वहीं आज संसद में हंगामा होने के आसार जताए जा रहे हैं। वहीं लोकसभा में धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी गई है। यह सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा और इस दौरान संसद के दोनों सदनों की 15-15 बैठकें होंगी। वहीं विपक्षी दल एसआईआर, आंतरिक सुरक्षा और लेबर कोड पर चर्चा की मांग कर रहे हैं। दूसरी तरफ, सरकार चाहती है कि वंदे मातरम् पर चर्चा हो।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दी बधाई
वहीं स्पीकर ओम बिरला ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई दी। वीमेंस टीम इंडिया ने विश्व कप का खिताब जीता था। ब्लाइंड वीमेंस क्रिकेट टीम ने नेपाल को हराकर पहला टी20 विश्वकप जीता। उन्हें भी बधाई दी गई. महिला कबड्डी टीम ने भी विश्व कप जीता।
हम अपने बच्चों के साथ ऐसा कैसे कर सकते हैं
बता दें कि प्रदूषण पर कांग्रेस MP प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि मुझे लगता है कि यह एक शर्मनाक स्थिति है। यह हमारे देश की राजधानी है। हमें अपने राजनीतिक मतभेदों को एक तरफ रखकर कुछ कड़े कदम उठाने चाहिए। हम अपने बच्चों के साथ ऐसा कैसे कर सकते हैं? वहीं उन्होंने कहा कि एक स्टडी के मुताबिक, आज 22 लाख बच्चे ऐसे हैं जिनके फेफड़ों को हमेशा के लिए नुकसान हुआ है।
हम उनका साथ देने के लिए यहां हैं
वहीं उन्होंने आगे कहा कि बूढ़े लोग, अस्थमा और सांस की दूसरी दिक्कतों वाले लोग परेशान हैं। अस्पताल सांस की दिक्कतों वाले लोगों से भरे पड़े हैं। हम बैठकर कुछ नहीं कर सकते?... अगर सरकार ऐसा करती है तो हम उनका साथ देने के लिए यहां हैं। केंद्र सरकार और राज्य सरकार को तुरंत एक्शन लेना चाहिए।