पाकिस्तान के लाहौर में लगातार तीन धमाकों से लोगों में दहशत, लाहौर एयरपोर्ट बंद

बताया जा रहा है कि लाहौर में लगातार धमाकों की आवाज सुनाई दी है, जिससे लोग घरों से निकलकर बाहर इकट्ठा हो गए हैं।;

Update: 2025-05-08 06:09 GMT

नई दिल्ली। भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तान में दहशत का माहौल है। इस ऑपरेशन में नौ पाकिस्तानी आतंकी ठिकाने नष्ट किए गए। वहीं अब बताया जा रहा है कि लाहौर में लगातार धमाकों की आवाज सुनाई दी है, जिससे लोग घरों से निकलकर बाहर इकट्ठा हो गए हैं।

धमाकों की वजह से इलाके में अफरातफरी मच गई है। साथ ही लाहौर एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है। बता दें एक दिन पहले ही भारत ने पाकिस्तान के कई स्थानों पर जवाबी हमला किया था, इसके मद्देनजर जंग की आशंका बढ़ गई है। इसके चलते भारत ने भी अपनी सुरक्षा बढ़ा दी है।

धमाकों के बाद उठे धुएं के गुब्बार

पाकिस्तान के एक चैनल के मुताबिक गुरुवार सुबह लाहौर के वाल्टन रोड पर जोरदार धमाकों की आवाजें सुनने को मिली। वाल्टन एयरपोर्ट के पास लाहौर के गोपाल नगर और नसीराबाद इलाकों में लगातार 3 धमाकों की आवाज सुनी गई। सायरन बजने के बाद लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। धमाकों के बाद आसपास के इलाकों में धुएं का गुब्बार भी उठते देखा गया। जानकारी के मुताबिक वाल्टन एयरपोर्ट के पास ड्रोन देखा गया है। कहा जा रहा है कि यह विस्फोट ड्रोन की वजह से हो सकता है।

Tags:    

Similar News