ड्रोन मैन बताकर लोगों ने लापता नशेड़ी को पेड़ से बांधकर पीटा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

पुलिस जांच में युवक नशे का आदी है और मानसिक रूप से कमजोर है;

By :  Aryan
Update: 2025-08-01 05:27 GMT

गाजियाबाद। ड्रोन मैन बताकर लोगों द्वारा लापता नशेड़ी को पेड़ से बांधकर पीटने का मामला सामने आया है। यह घटना गाजियाबाद के डासना इलाके में हुई है। लोगों ने ड्रोन मैन बताकर घर से चार दिनों से लापता नशेड़ी युवक को पेड़ से रस्सियों से बांधकर घंटों पिटाई की। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। 

युवक के साथी मौके से फरार हुए

ग्रामीणों का आरोप है कि इसके अन्य साथी भाग गए। पुलिस जांच में युवक नशे का आदी है और मानसिक रूप से कमजोर है, पुलिस अब युवक को बंधक बनाकर पीटने वालों की पहचान करने में जुटी है। डासना में लोगों ने सड़क पर इधर उधर घूम रहे एक युवक को पकड़ लिया और ड्रोन मैन बताकर पिटाई की। मौके पर पहुंची वेव सिटी ने युवक को बंधनमुक्त कराया और ग्रामीणों को कार्रवाई की चेतावनी दी।

त्योडी गांव के पिंकी कुमार के साथ मारपीट 

 पूछताछ में बंधक युवक ने अपना नाम पिंकी कुमार(31) निवासी गांव त्योडी थाना पहासू जनपद बुलंदशाह बताया। पहासू थाने से संपर्क कर पिंकी के परिजनों से बातचीत की गई। परिजनों ने बताया कि पिंकी कुमार सुलगा और भांग पीने का आदी है। घर में कई कई दिन नहीं लौटता। पिछले चार दिनों से नशे में ही इधर उधर भटक रहा है। पुलिस जांच में पिंकी कुमार का कोई आपराधिक इतिहास भी नहीं है। वेव सिटी एसीपी प्रियश्री पाल ने बताया कि बंधक बनाकर युवक को पीटने वालों की वायरल वीडियो से पहचान की जा रही है। पिंकी के परिजन तहरीर देंगे तो मुकदमा लिखकर कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News