पीएम मोदी ने पूर्णिया एयरपोर्ट का किया उद्घाटन, दस शहरों को मिलेगी हवाई सेवा की सुविधा

Update: 2025-09-15 10:41 GMT

पूर्णिया। पीएम मोदी आज बिहार दौरे पर पूर्णिया पहुंचे हैं। जहां पीएम पूर्णिया एयरपोर्ट पर जैसे ही उतरे, उनकी एक झलक पाने के लिए जनसैलाब उमड़ गया। पीएम ने पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के साथ 6580 करोड़ की रेल परियोजनाओं और 45 हजार करोड़ की स्थानीय योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया। पीएम मोदी जोगबनी-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस को भी हरी झंडी दिखाई। बता दें कि पूर्णिया में एयरपोर्ट बनने से कटिहार, सहरसा, किशनगंज, मधेपुरा, समेत दस शहरों को हवाई सेवा की सुविधा मिलेगी।

ये लोग रहे मौजूद

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, सीएम नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा सहित एनडीए के तमाम नेता मौजूद हैं।

पूर्णिया एयरपोर्ट का किया उद्घाटन

विधानसभा चुनाव से पहले नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर पूर्णिया पहुंच गए हैं। पीएम ने पूर्णिया एयरपोर्ट सहित 6580 करोड़ की महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं और 45 हजार करोड़ की विभिन्न स्थानीय योजनाओं का भी शिलान्यास व उद्घाटन किया।

Tags:    

Similar News