Rising Northeast Investment Submit का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, जानें मोदी ने क्यों कहा कि पूर्वोत्तर हमारे लिए 'अष्ट लक्ष्मी'...
इस दौरान देश के दो दिग्गज बिजनेसमैन गौतम अडानी और मुकेश अंबानी पहुंचे;
नई दिल्ली। पीएम मोदी ने आज नई दिल्ली के भारत मंडपम में Rising Northeast Investment Submit का उद्घाटन किया है। इस दौरान देश के दो दिग्गज बिजनेसमैन गौतम अडानी और मुकेश अंबानी पहुंचे। वहीं पीएम मोदी ने समिट के दौरान कहा कि इस आयोजन को केंद्र सरकार और 8 नॉर्थ-ईस्ट राज्यों की मदद से तैयार किया गया है।
देश के नॉर्थ ईस्ट उद्योगपतियों को बढ़ावा देना
दरअसल, पीएम ने इस दौरान कहा कि जैसा ही इसके नाम से ही पता चलता है कि इस दो दिन के सम्मलेन का उद्देश्य देश के नॉर्थ ईस्ट उद्योगपतियों को बढ़ावा देना है। इसके साथ ही उन्हें घरेलू और विदेशी निवेशकों, नीति निर्माताओं इत्यादि को साथ में एक मंच पर लाना भी है।
जैविक उत्पादों की नई दुनिया
बता दें कि पीएम मोदी ने इस दौरान आगे कहा कि पूर्वोत्तर हमारे विविधतापूर्ण राष्ट्र का सबसे विविध हिस्सा है। व्यापार से लेकर परंपरा तक, कपड़ा से लेकर पर्यटन तक, पूर्वोत्तर की विविधता इसकी ताकत है। पूर्वोत्तर का मतलब है जैव-अर्थव्यवस्था, बांस, चाय उत्पादन, पेट्रोलियम, खेल, कौशल, इको-टूरिज्म का उभरता हुआ केंद्र और जैविक उत्पादों की नई दुनिया। पूर्वोत्तर ऊर्जा का पावरहाउस है। पूर्वोत्तर हमारे लिए 'अष्ट लक्ष्मी' है। पीएम ने कहा कि हमारे लिए पूर्व का मतलब सिर्फ एक दिशा नहीं है। हमारे लिए पूर्व का मतलब है सशक्त बनाना, कार्य करना, मजबूत बनाना और बदलाव लाना।
बुनियादी ढांचा पर्यटन को आकर्षक बनाता है
वहीं पीएम ने उभरते पूर्वोत्तर निवेशक शिखर सम्मेलन में आगे कहा कि एक समय था जब पूर्वोत्तर को सिर्फ सीमांत क्षेत्र कहा जाता था। आज यह विकास में अग्रणी बन रहा है। बेहतर बुनियादी ढांचा पर्यटन को आकर्षक बनाता है और निवेशकों को ज्यादा भरोसा देता है। हमने पूर्वोत्तर में बुनियादी ढांचे की क्रांति शुरू की है। यह अब अवसरों की भूमि बन रहा है। पूर्वोत्तर में कनेक्टिविटी मजबूत होती जा रही है।