PM Modi : 22 अगस्त को बिहार और बंगाल के दौरे पर जाएंगे पीएम, कई परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन, देंगे यह सौगात
पीएम लगभग 13,000 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गईं विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।;
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को बिहार और पश्चिम बंगाल के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। जहां वह करीब 18,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। ये परियोजनाएं बिजली, सड़क, स्वास्थ्य, शहरी विकास और जल आपूर्ति जैसे कई क्षेत्रों से जुड़ी हैं। साथ ही दो नई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे।
दो नई ट्रेनों को भी दिखाएंगे हरी झंडी
बता दें कि पीएम का दौरा सुबह करीब 11 बजे बिहार के गयाजी से शुरू होगा। यहां वह लगभग 13,000 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गईं विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान वह दो नई ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद वह बिहार में ही गंगा नदी पर बने औंटा-सिमरिया पुल परियोजना का दौरा करेंगे और इस बहुप्रतीक्षित परियोजना का उद्घाटन करेंगे। यह पुल क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने और सड़क यातायात को सुगम बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।
पांच लाख लोगों के शामिल होने की संभावना
माना जा रहा है कि पीएम के इस कार्यक्रम में गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, नवादा सहित आसपास के जिलों और झारखंड के सीमावर्ती चतरा, हजारीबाग तथा पलामू जिले से करीब पांच लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है।
कोलकाता मेट्रो के नवनिर्मित खंडों पर मेट्रो सेवाओं को दिखाएंगे हरी झंडी
जानकारी के मुताबिक दोपहर के बाद प्रधानमंत्री का काफिला पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पहुंचेगा। जहां शाम के करीब 4:15 बजे पीएम कोलकाता मेट्रो के नवनिर्मित खंडों पर मेट्रो सेवाओं को हरी झंडी दिखाएंगे और खुद जेसोर रोड मेट्रो स्टेशन से जय हिंद विमानबंदर (एयरपोर्ट) तक मेट्रो की सवारी करेंगे।
5,200 करोड़ परियोजनाओं का उद्घाटन
कोलकाता को पीएम मोदी 5,200 करोड़ रुपये की सौगात देंगे। पीएम विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान भी वह एक जनसभा को संबोधित कर राज्य के नागरिकों से संवाद करेंगे। यह दौरा न सिर्फ पूर्वी भारत के दो बड़े राज्यों को नई सौगात देने वाला है, बल्कि 2025 के चुनावी समीकरणों में भी इसकी राजनीतिक अहमियत देखी जा रही है।