पीएम मोदी ने RSS की जमकर की तारीफ-कहा-दुनिया का सबसे बड़ा गैर-सरकारी संगठन
पीएम ने कहा कि आज मैं गर्व के साथ कहना चाहता हूं कि आज से 100 साल पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का जन्म हुआ था।;
नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से झंडा फहराया है। वहीं इस दौरान पीएम ने कई बड़े ऐलान किए हैं। साथ ही पाकिस्तान से लेकर ट्रंप को आईना दिखाया। वहीं पीएम ने अपने भाषण में RSS की 100 वर्षों की सेवा को "गौरवपूर्ण और प्रेरणादायक" बताया साथ ही युवाओं के लिए एक नई रोजगार योजना की घोषणा की है।
देश 100 वर्षों की भव्य यात्रा पर गर्व करता है
बता दें कि पीएम ने कहा कि आज मैं गर्व के साथ कहना चाहता हूं कि आज से 100 साल पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का जन्म हुआ था। व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण के संकल्प के साथ संघ ने राष्ट्र सेवा में खुद को समर्पित किया। यह संगठन सेवा, समर्पण, अनुशासन और संगठन की प्रतीक बन चुका है। पीएम मोदी ने कहा कि संघ, एक प्रकार से, दुनिया का सबसे बड़ा गैर-सरकारी संगठन (NGO) है, जिसका एक सदी का समर्पणपूर्ण इतिहास है। उन्होंने संघ की इस यात्रा में योगदान देने वाले सभी स्वयंसेवकों को श्रद्धापूर्वक नमन किया और कहा कि देश इस 100 वर्षों की भव्य यात्रा पर गर्व करता है, संघ हमें सदैव प्रेरणा देता रहेगा।
साल इसके 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं
वहीं RSS की स्थापना 27 सितंबर 1925 को हुई थी। वहीं इस साल इसके 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस अवसर पर संघ 26 से 28 अगस्त तक दिल्ली के विज्ञान भवन में "100 इयर्स ऑफ संघ यात्रा: न्यू होराइजन्स" शीर्षक से एक विशेष समारोह आयोजित करेगा। हाालंकि पीएम ने अपने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए वीर जवानों को सलामी दी। उन्होंने कहा कि आज का दिन ऑपरेशन सिंदूर के शूरवीरों को सैल्यूट करने का दिन है, जिन्होंने आतंकियों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा दी है। सिंधु जल संधि को लेकर प्रधानमंत्री ने इसे "एकतरफा और अन्यायपूर्ण" करार देते हुए कहा कि यह समझौता पिछले सात दशकों से देश के किसानों के हितों को नुकसान पहुंचा रहा है।