SCO Summit के लिए पीएम मोदी पहुंचे चीन, हुआ भव्य स्वागत! कई मायनों में पीएम की यह यात्रा है खास
चीन पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किया भव्य स्वागत। कलाकारों ने भारतीय वाद्य यंत्र से मोदी को किया मंत्रमुग्ध।;
नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी अपनी जापान की दो दिवसीय यात्रा के बाद SCO शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए चीन पहुंच चुके हैं। वहीं पीएम मोदी की ये यात्रा कई मायनों में बेहद अहम मानी जा रही है।
विभिन्न विश्व नेताओं से मुलाकात के लिए उत्सुक हूं
वहीं पीएम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी कि वो चीन पहुंच चुके हैं। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि चीन के तियानजिन पहुंच गया हूं। एससीओ शिखर सम्मेलन में विचार-विमर्श और विभिन्न विश्व नेताओं से मुलाकात के लिए उत्सुक हूं।
7 साल बाद पीएम मोदी चीन की यात्रा पर हैं
दरअसल 31 अगस्त और 1 सितंबर को चीन के तियानजिन शहर में आयोजित होने वाले एससीओ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पीएम मोदी चीन पहुंचे हैं। पीएम मोदी की इस यात्रा पर पूरी दुनिया की नजर है। करीब 7 साल बाद पीएम मोदी चीन की यात्रा पर हैं।
ट्रंप ने चीन और भारत पर टैरिफ बम फोड़ा
बता दें कि, पीएम की इस यात्रा को लेकर ऐसा माना जा रहा है कि ये यात्रा भारत और चीन के बीच संबंध सुधारने के लिए मील का पत्थर साबित हो सकती है। वहीं ट्रंप ने चीन और भारत पर टैरिफ बम फोड़ा है। भारी टैरिफ के कारण भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक रिश्तों में तनाव आ गया है।