पीएम मोदी ने भगवान राम की 77 फुट ऊंची प्रतिमा का किया अनावरण

Update: 2025-11-28 10:31 GMT

गोवा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री संस्थान गोकर्ण परतगली जीवोत्तम मठ में भगवान राम की 77 फुट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया। पीएम दक्षिण गोवा के कैनाकोना स्थित श्री संस्थान गोकर्ण परतगली जीवोत्तम मठ के 550वें वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित 'सार्ध पंचशतामनोत्सव' के अवसर पर मठ का दौरा कर रहे हैं।


Tags:    

Similar News