पीएम मोदी 25 नवंबर को राममंदिर के शिखर पर फहराएंगे धर्म ध्वज, जानें कितना भव्य होगा ध्वज
राम मंदिर ट्रस्ट ने इस आयोजन के लिए मेहमानों की संख्या 8,000 से बढ़ाकर 10,000 कर दी है।;
अयोध्या। प्रधानमंत्री मोदी 25 नवंबर, 2025 को अयोध्या में राम मंदिर के मुख्य शिखर पर 161 फुट ऊंचे शिखर पर 22x11 फीट का भगवा या धर्म ध्वज फहराएंगे। यह समारोह भी प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तरह ही भव्य होने की उम्मीद है, जिसमें वैदिक मंत्रोच्चारण और विशेष पूजा-अर्चना होगी।
ध्वज पर होंगे सूर्य, ओम और कोविदार वृक्ष के प्रतीक
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि के मुताबिक वाल्मीकि रामायण में वर्णित सूर्य, ओम और कोविदार वृक्ष के प्रतीकों वाला भगवा रंग का ध्वज 25 नवंबर को अयोध्या में राम मंदिर के 161 फुट ऊंचे शिखर पर लगे 42 फुट ऊंचे पर फहराया जाएगा।
10,000 तक की संख्या में आएंगे मेहमान
राम मंदिर ट्रस्ट ने इस आयोजन के लिए मेहमानों की संख्या 8,000 से बढ़ाकर 10,000 कर दी है। राम मंदिर परिसर के छह अन्य मंदिरों और शेषावतार मंदिर पर भी मंदिर पर भी ध्वजारोहण किया जाएगा। ये भगवान शिव, गणेश, सूर्य, हनुमान, माता भगवती और माता अन्नपूर्णा के मंदिर हैं।
अप्रैल 2025 में पूरी हुई थी संरचना
बता दें कि अप्रैल 2025 में मंदिर के मुख्य शिखर पर 42 फीट लंबे धर्म ध्वज दंड की स्थापना के साथ, मंदिर का निर्माण काफी हद तक पूरा हो चुका है। वहीं जून 2025 में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा भी की गई, जिसमें भगवान राम, माता जानकी, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न और हनुमान जी के विग्रह स्थापित किए गए।