पीएम मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन!बोले- आज हम एक ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बन रहे...
एकता नगर। पूरा देश आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती मना रहा है। ऐसे में पीएम मोदी ने उन्हें आज श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एकता की शपथ दिलाई। आज गुजरात स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। पीएम ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल के लिए 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' का विजन सर्वोपरि था।
क्या बोले पीएम मोदी
राष्ट्रीय एकता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''आज हम सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती मना रहे हैं। आज हम एक ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बन रहे हैं। आज़ादी के बाद सरदार पटेल ने 550 से ज़्यादा रियासतों को एकजुट करने का असंभव सा लगने वाला काम पूरा किया। उनके लिए 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' का विज़न सर्वोपरि था। आज करोड़ों लोगों ने एकता की शपथ ली। हमने संकल्प लिया है कि हम ऐसे कार्यों को बढ़ावा देंगे जो राष्ट्र की एकता को मजबूत करें। हर नागरिक को ऐसे हर विचार या कार्य का त्याग करना चाहिए जो हमारे राष्ट्र की एकता को कमजोर करता हो। यह हमारे देश के लिए समय की मांग है।"
उस दौर की सरकारों ने रीढ़विहीन रवैया अपनाया
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "दुर्भाग्यवश, सरदार साहब के निधन के बाद के वर्षों में, तत्कालीन सरकारों में राष्ट्र की संप्रभुता को लेकर उतनी गंभीरता नहीं दिखी। एक ओर कश्मीर पर हुई गलतियां, तो दूसरी ओर पूर्वोत्तर में उत्पन्न समस्याएं और देश भर में नक्सलवाद व माओवादी आतंकवाद का प्रसार, राष्ट्र की संप्रभुता के लिए सीधी चुनौतियां थीं। लेकिन सरदार साहब की नीतियों पर चलने के बजाय, उस दौर की सरकारों ने रीढ़विहीन रवैया अपनाया। इसका परिणाम देश को हिंसा और रक्तपात के रूप में भुगतना पड़ा।
सरदार साहब चाहते थे कि पूरा कश्मीर एक हो, जैसे उन्होंने अन्य रियासतों को एक किया था। लेकिन नेहरू जी ने उनकी यह इच्छा पूरी नहीं होने दी। कश्मीर को अलग संविधान और अलग झंडे के साथ विभाजित कर दिया गया। देश दशकों तक कश्मीर पर कांग्रेस की गलतियों की आग में जलता रहा। कांग्रेस की कमज़ोर नीतियों के कारण, कश्मीर का एक हिस्सा पाकिस्तान के अवैध कब्जे में चला गया। पाकिस्तान ने आतंकवाद को बढ़ावा दिया। कश्मीर और देश को इतनी भारी कीमत चुकानी पड़ी, फिर भी कांग्रेस हमेशा आतंकवाद के आगे झुकी रही। कांग्रेस सरदार साहब के विजन को भूल गई, लेकिन हमने नहीं किया"
370 की बेड़ियां तोड़ी...
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "370 की बेड़ियां तोड़कर,अनुच्छेद 370 की बेड़ियां तोड़कर, कश्मीर आज मुख्यधारा में शामिल हो गया है। आज पाकिस्तान और आतंकवाद के आकाओं को भी इस देश की असली ताकत का एहसास हो गया है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पूरी दुनिया ने देखा कि अगर किसी ने भारत की तरफ आंख उठाने की हिम्मत की, तो "भारत घर में घुसकर मारता है। 2014 से हमारी सरकार ने नक्सलवाद और माओवादी आतंकवाद पर निर्णायक और शक्तिशाली प्रहार किया है।"
विपक्ष पर बरसे पीएम
आज, हमारे राष्ट्र की एकता और आंतरिक सुरक्षा घुसपैठियों के कारण गंभीर खतरे का सामना कर रही है। दशकों से, विदेशी घुसपैठिए हमारे देश में घुस रहे हैं, इसके संसाधनों का दोहन कर रहे हैं और इसके जनसांख्यिकीय संतुलन को बिगाड़ रहे हैं। दुर्भाग्य से, पिछली सरकारों ने इस गंभीर समस्या की अनदेखी की और इस समस्या से आंखें मूंद लीं। वोट बैंक की राजनीति के लिए, उन्होंने जानबूझकर राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता किया। पहली बार, देश ने इस चुनौती का सीधा सामना करने और अपनी अखंडता की रक्षा के लिए एक दृढ़ और निर्णायक रुख अपनाया है। मैंने लाल किले से जनसांख्यिकी मिशन की घोषणा की थी। लेकिन आज, जब हम इस मुद्दे को गंभीरता से उठा रहे हैं, तो कुछ लोग अपने स्वार्थ को राष्ट्रीय हित से ऊपर रख रहे हैं। ये लोग घुसपैठियों के अधिकारों की रक्षा के लिए राजनीतिक लड़ाई लड़ रहे हैं।