अंगोला के राष्ट्रपति के साथ पीएम मोदी की बैठक, बोले- आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम उठाएंगे

अंगोला की सेनाओं के आधुनिकीकरण के लिए 20 करोड़ डॉलर की डिफेन्स क्रेडिट लाइन को स्वीकृति दी गई है।;

Update: 2025-05-03 09:10 GMT

नई दिल्ली। पहलगाम हमले को लेकर अंगोला के राष्ट्रपति के साथ साझा प्रेस वार्ता में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम आतंकवाद और आतंकवादियों के समर्थकों के खिलाफ सख्त और निर्णायक कदम उठाने के लिए समर्पित हैं। उन्होंने कहा कि यह एक शर्मसार कर देने वाली घटना थी। हमारा मानना है कि आतकंवाद मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा है। पीएम मोदी ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के लिए संवेदनाएं व्यक्त करने के लिए अंगोला के राष्ट्रपति का आभार व्यक्त किया।

क्या बोले पीएम मोदी?

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं राष्ट्रपति लोरेंसू और उनके प्रतिनिधिमंडल का भारत में हार्दिक स्वागत करता हूं। 38 वर्षों के बाद, अंगोला के राष्ट्रपति की भारत यात्रा हो रही है। यह एक ऐतिहासिक पल है। उनकी इस यात्रा से, न केवल भारत-अंगोला संबंधों को नई दिशा और गति मिल रही है, बल्कि भारत और अफ्रीका साझेदारी को भी बल मिल रहा है। उन्होंने आगे कहा कि इस साल भारत और अंगोला अपने राजनयिक संबंधों की 40वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। लेकिन हमारे संबंध, उससे भी बहुत पुराने हैं, बहुत गहरे हैं।

20 करोड़ डॉलर की डिफेन्स क्रेडिट लाइन को स्वीकृति

पीएम मोदी ने इस दौरान एक बड़ी घोषण भी की है। उन्होंने कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी है कि अंगोला की सेनाओं के आधुनिकीकरण के लिए 20 करोड़ डॉलर की डिफेन्स क्रेडिट लाइन को स्वीकृति दी गई है। पीएम मोदी ने बताया कि रक्षा प्लेटफॉर्म्स की मरम्मत और बदलाव और सप्लाई पर भी बात हुई है। उन्होंने कहा कि अंगोला की सशस्त्र सेनाओं की ट्रेनिंग में सहयोग करने में हमें खुशी होगी। साथ ही अंगोला के साथ डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर, स्पेस तकनीक और क्षमता निर्माण के क्षेत्र में अपनी क्षमताएं साझा करेंगे। हम डायमंड प्रोसेसिंग, फर्टिलाइजर, स्वास्थ्य और महत्वपूर्ण खनिज क्षेत्रों में भी सहयोग को मजबूत करेंगे।

Tags:    

Similar News