दिल्ली धमाके पर PM नरेंद्र मोदी ने जताया शोक, बोले– घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना
विस्फोट के बाद घटनास्थल पर चार से पांच गाड़ियां आग की लपटों में घिर गईं। वहीं, अब इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।;
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। शनिवार शाम हुए इस धमाके में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 12 लोग घायल हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की और बताया कि प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा, “दिल्ली में हुए धमाके में अपने प्रियजनों को खोने वाले लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। प्रभावित लोगों की मदद के लिए अधिकारी सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। गृह मंत्री अमित शाह और अन्य अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की गई है।”
इस बीच, धमाके के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल है। पुलिस ने लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 के आसपास के इलाके को पूरी तरह घेर लिया है। दिल्ली फायर डिपार्टमेंट के अनुसार, धमाके के बाद चार से पांच गाड़ियों में आग लग गई थी, जिसे अब काबू में कर लिया गया है। दमकल विभाग की दस गाड़ियां मौके पर भेजी गई थीं।
घायलों को इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। गृह मंत्री अमित शाह ने भी घटना को लेकर अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है और सुरक्षा एजेंसियों को जांच के आदेश दिए हैं।
फिलहाल दिल्ली पुलिस, स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर मौजूद हैं और विस्फोट के कारणों की जांच कर रही हैं। सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।