पाक से तनाव के बीच पीएम की अहम बैठक! रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह पहुंचे पीएम आवास

Update: 2025-05-05 08:24 GMT

नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत लगातार एक्शन में है। इस बीच रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने पहुंचे हैं। वहीं पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से बढ़ते तनाव के बीच यह अहम मुलाकात चल रही है। वहीं इस बैठक को काफी अहम माना जा रहा है।

तनाव की पृष्ठभूमि में यह अहम बैठक

हालांकि इससे पहले वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने पीएम से मुलाकात की थी। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की पृष्ठभूमि में यह अहम बैठक हुई थी। नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने भी पीएम से मुलाकात की थी और उन्हें अरब सागर में महत्वपूर्ण समुद्री मार्गों की समग्र स्थिति से अवगत कराया था।

बता दें कि पीएम की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में कई मुद्दो पर चर्चा हुई, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और तीनों सेनाओं के प्रमुख शामिल हुए थे। बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद थे।

लक्ष्य और समय पर निर्णय लेने के लिए पूरी आजादी भी दी

पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के एक दिन बाद सुरक्षा मामलों की सीसीएस की बैठक हुई थी। सरकार ने आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के भारत के राष्ट्रीय संकल्प को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। पीएम मोदी ने कहा कि हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों और इसके पीछे के साजिशकर्ताओं को कड़ी सजा मिलेगी। सरकार ने सशस्त्र बलों को भारत के पलटवार के तरीके, लक्ष्य और समय पर निर्णय लेने के लिए पूरी आजादी भी दी।

Tags:    

Similar News