PNB घोटाले में भगोड़ा नीरव मोदी का भाई निहाल मोदी अमेरिका में गिरफ्तार, भारत लाने की प्रकिया शुरू
ED और CBI की जांच में ये भी पाया गया है कि निहाल मोदी ने कई शेल कंपनियों के जरिए बड़ी रकम को विदेशों में इधर-उधर किया है।;
नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक के घोटाले में भगोड़ा नीरव मोदी के भाई निहाल मोदी को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया है। भारत सरकार को अमेरिका के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी के भाई निहाल मोदी को अमेरिका में गिरफ्तार किया गया। वहीं भारत की दो बड़ी एजेंसियों ED और CBI की ओर से ये गिरफ्तारी गई है।
धोखाधड़ी से कमाई गई रकम को ट्रैक से बाहर रखना
बता दें कि भारत के सबसे बड़े बैंकिंग घोटालों में से एक पंजाब नेशनल बैंक स्कैम में निहाल मोदी वांटेड है। वहीं जांच में सामने आया है कि उसने अपने भाई नीरव मोदी के लिए काले धन को सफेद करने और छुपाने में अहम भूमिका निभाई थी। दरअसल, ED और CBI की जांच में ये भी पाया गया है कि निहाल मोदी ने कई शेल कंपनियों के जरिए बड़ी रकम को विदेशों में इधर-उधर किया है। उसका मकसद था धोखाधड़ी से कमाई गई रकम को ट्रैक से बाहर रखना।
अमेरिका की कोर्ट में स्टेटस कॉन्फ्रेंस होगी
बता दें कि निहाल मोदी की एक्स्ट्राडिशन सुनवाई की अगली तारीख 17 जुलाई 2025 को होगी है। उस दिन अमेरिका की कोर्ट में स्टेटस कॉन्फ्रेंस होगी। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि निहाल मोदी उस दिन जमानत की अर्जी भी देगा, लेकिन माना जा रहा है कि अमेरिकी सरकारी वकील इसका विरोध करेंगे। हालांकि भारत सरकार कोशिश कर रही है कि निहाल मोदी को जल्द से जल्द भारत लाया जाए। लेकिन देखने वाली बात होगी निहाल मोदी को भारत सरकार कब तक देश में लाती है और उस पर मुकदमा चलाती है।