झारखंड में नक्सलियों के साथ पुलिस की मुठभेड़, दो खूंखार नक्सली ढेर हुए
तीसरे नक्सली के पैर में गोली लगी;
रांची। झारखंड में नक्सलियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई है। इस मुठभेड़ में दो खूंखार नक्सली ढेर हो गए हैं। यह मुठभेड़ पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने मिलकर की है। दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चली है। पुलिस और सीआरपीएफ के जवान अभी भी सर्च अभियान चला रहे हैं। टीम को मौके से भारी मात्रा में हथियार और कारतूस मिले हैं।
झारखंड के लातेहार जिले में हुई मुठभेड़
यह मुठभेड़ शनिवार को झारखंड के लातेहार से एक इलाके में हुई है। सुरक्षा बलों ने नक्सली संगठन झारखंड जन मुक्ति परिषद के दो खूंखार नक्सलियों को ढेर कर दिया है। उनमें एक नक्सली पर 10 लाख रुपये और दूसरे पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
तीसरा नक्सली घायल
नक्सलों के साथ ही मुठभेड़ के दौरान एक और खूंखार नक्सली सुरक्षाबलों फायरिंग में घायल हो गया है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से एक इंसास राइफल बरामद की गई है। सुरक्षा बलों ने झारखंड के लातेहार जिले में 10 लाख रुपये के इनाम वाले पप्पू लोहारा और 5 लाख रुपये के इनाम वाले प्रभात गंझू को मार गिराया है।