भारत ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच मैचों में सरफराज खान को जगह नहीं मिलने पर सियासत! ओवैसी और शमा ने उठाए ये सवाल
हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर भारत ए की टीम में सरफराज खान का प्रदर्शन अच्छा रहा था, इसके बावजूद उनके ड्रॉप करने पर फैंस हैरान हैं।;
नई दिल्ली। भारतीय घरेलू क्रिकेट के धाकड़ बल्लेबाज सरफराज खान को भारत ए और साउथ अफ्रीका ए के बीच होने वाले मैचों में जगह नहीं मिली, जिसे लेकर राजनीति गरमा गई है। दरअसल कांग्रेस और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने इसे लेकर बीसीसीआई पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर भारत ए की टीम में सरफराज खान का प्रदर्शन अच्छा रहा था, इसके बावजूद उनके ड्रॉप करने पर फैंस हैरान हैं।
शमा मोहम्मद ने कोच गौतम गंभीर पर लगाए आरोप
कांग्रेस प्रवक्ता शमा मोहम्मद ने टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर पर बड़ा आरोप लगाते हुए सरफराज खान के चयन न होने पर सवाल उठाया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर पूछा, "क्या सरफराज को उनके उपनाम की वजह से नहीं चुना गया। बस पूछ रही हूं। हम जानते हैं कि गौतम गंभीर इस मामले में क्या सोचते हैं?"
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी उठाए सवाल
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी बीसीसीआई के इस फैसले पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने पूछा कि सरफराज खान को इंडिया ए के लिए भी क्यों नहीं चुना गया?
मोहसिन रजा ने आलोचकों पर साधा निशाना
वहीं उत्तर प्रदेश सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री रह चुके मोहसिन रजा ने आलोचकों पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के चयन को राजनीति से नही जोड़ा जाए। बीजेपी नेता एवं पूर्व क्रिकेटर मोहसिन ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'इसे राजनीतिक नहीं बनाएं। इन तथाकथित मुस्लिम नेताओं को खिलाड़ियों के भविष्य से नहीं खेलना चाहिए। मोहम्मद शमी खेलते हैं, मोहम्मद सिराज खेलते हैं, यह अनुचित है।