प्रवेश वर्मा ने AAP पर लगाए आरोप, बोले- दिल्ली में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट जैसे सारे काम AAP सरकार को करना चाहिए था
नई दिल्ली। दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने 2025 में आम आदमी पार्टी (AAP) की पिछली सरकार पर जल प्रबंधन में विफल रहने का कड़ा आरोप लगाया है। प्रवेश वर्मा कहा कि AAP सरकार ने पिछले 10 वर्षों में दिल्ली के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (WTP) और बुनियादी ढांचे पर कोई ठोस काम नहीं किया।
क्या बोले प्रवेश शर्मा
प्रवेश वर्मा ने कहा कि पूर्व की AAP सरकार ने पिछले 10 वर्षों में दिल्ली के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट (WTP) और बुनियादी ढांचे पर कोई ठोस काम नहीं किया, जिसके कारण दिल्ली आज जल संकट झेल रही है। अप्रैल 2025 में वजीराबाद वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का दौरा करते हुए उन्होंने बताया कि प्लांट अपनी आधी क्षमता पर काम कर रहा था क्योंकि वर्षों से वहां जमी गाद (silt) को साफ नहीं किया गया था। उन्होंने एक महीने के भीतर डीसिल्टिंग का काम पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि AAP सरकार ने यमुना सफाई के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किए लेकिन ज़मीनी स्तर पर कोई सुधार नहीं हुआ। उन्होंने दिल्ली के सभी 37 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) के विफल होने की बात भी कही।
50 साल का मास्टर प्लान तैयार रप रहा सरकार
वर्मा ने दावा किया कि उनकी सरकार दिल्ली में पानी की समस्या के स्थायी समाधान के लिए 50 साल का एक मास्टर प्लान तैयार कर रही है, जिसमें पुरानी पाइपलाइनों को बदलना और पानी के leakage को रोकना शामिल है।