Preet Re: फिल्म धड़क 2 का एक और गाना रिलीज, एक-दूसरे में डूबते दिखे तृप्ति-सिद्धांत, करण ने शेयर किया पोस्ट

फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी अपने प्यार को पाने के लिए समाज से लड़ाई करते हुए नजर आएंगे।;

Update: 2025-07-21 08:35 GMT



मुंबई। हर किसी को बेसब्री से तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म 'धड़क 2' का इंतजार है। ऐसे में धमाकेदार ट्रेलर और टाइटल ट्रैक 'से दिल जीतने के बाद आज फिल्म का एक और गाना 'प्रीत रे' रिलीज हो गया है। जिससे फैंन्स की खुशी का ठिकाना नहीं है। इस गाने को लेकर करण जौहर ने भी एक खास पोस्ट शेयर किया है।


'प्रीत रे' गाना हुआ रिलीज

बता दें कि फिल्म 'धड़क 2' का गाना 'प्रीत रे' कुछ ही देर पहले रिलीज हुआ है। इस गाने में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी का रोमांटिक अंदाज नजर आ रहा है। 'प्रीत रे' गाने का संगीत रोचक कोहली ने दिया है। इस गाने को दर्शन रावल, जोनिता गांधी और रोचक कोहली ने अपनी आवाज से सजाया है। इस गाने के म्यूजिक कंपोजर रोचक कोहली हैं।


करण जौहर ने शेयर किया पोस्ट

करण जौहर ने आज इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म 'धड़क 2' के गाने 'प्रीत रे' की रिलीज को लेकर गाने का वीडियो शेयर किया और साथ ही कैप्शन में लिखा, 'रेशमी से धागे हैं, सांसें दौड़ें भागें हैं, तेरे संग लागी जो प्रीत रे!।


फिल्म धड़क 2

धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म 'धड़क 2' में सिद्धांत चतुवेर्दी और तृप्ति डिमरी ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म का निर्देशक शाजिया इकबाल ने किया है। इस फिल्म का निर्माण करण जौहर, उमेश कुमार बंसल, अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता, मीनू अरोरा, सोमेन मिश्रा और प्रगति देशमुख ने मिलकर किया है। फिल्म की कहानी और संवाद राहुल बडवेलकर और शाजिया इकबाल ने लिखें हैं। यह फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

Tags:    

Similar News