प्रधानमंत्री मोदी दो दिवसीय यात्रा पर भूटान पहूंचे! पुनातसंगचू-2 हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट का करेंगे उद्घाटन

इस दौरे का उद्देश्य परिवर्तनकारी ऊर्जा और कनेक्टिविटी परियोजनाओं के माध्यम से द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को और मजबूत करना है।;

By :  Aryan
Update: 2025-11-11 05:33 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार को दो दिवसीय दौरे भूटान पहूंचे। पीएम मोदी स्वागत करने के लिए भूटान तैयार है। इस दौरे का उद्देश्य परिवर्तनकारी ऊर्जा और कनेक्टिविटी परियोजनाओं के माध्यम से द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को और मजबूत करना है।

पीएम पुनातसंगचू-2 हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट करेंगे उद्घाटन

पीएम मोदी और भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक मिलकर 1,020 मेगावॉट के पुनातसंगचू-2 हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। पीएम मोदी भूटान को 1000 करोड़ की सहायता राशि देंगे। इसके साथ ही वे भूटान के चौथे राजा जिगमे सिंगये वांगचुक के 70वें जन्मदिन समारोह में भी शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा

भूटान के लिए रवाना हो रहा हूं, जहां मैं विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लूंगा। यह यात्रा ऐसे समय पर हो रही है जब भूटान अपने चौथे राजा के 70वें जन्मदिन का उत्सव मना रहा है। मैं भूटान के राजा, चौथे राजा और प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगाय के साथ वार्ता करूंगा। हमारी ऊर्जा साझेदारी को मजबूती देने के लिए पुणाटसांगछु-II जलविद्युत परियोजना का उद्घाटन किया जाएगा। यह यात्रा हमारे द्विपक्षीय संबंधों में नई ऊर्जा जोड़ेगी।


Tags:    

Similar News