प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 129वें एपिसोड में 2025 साल की उपलब्धियां बताईं, जानें क्या-क्या
मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने 2025 की उपलब्धियों का जिक्र किया और कहा कि इससे देश को नया आत्मविश्वास मिला है।;
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के 129वें एपिसोड में 2025 साल की उपलब्धियां बताईं। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम में देश को संबोधित किया। मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने 2025 की उपलब्धियों का जिक्र किया और कहा कि इससे देश को नया आत्मविश्वास मिला है। उन्होंने कहा कि तमिल भाषा को लेकर बच्चों और युवाओँ में आकर्षण दिख रहा है। फिजी में भारतीय भाषा और संस्कृति के प्रसार के लिए एक सराहनीय पहल हो रही है। वहां की पीढ़ी को तमिल भाषा से जोड़ने के लिए स्कूल में तमिल दिवस मनाया गया।
देश में तमिल भाषा के प्रचार के लिए लगातार काम हो रहा है
वहां बच्चों ने तमिल में कविताएं सुनाईं और प्रस्तुतियां दीं। हमारे देश में तमिल भाषा के प्रचार के लिए लगातार काम हो रहा है। हाल ही में काशी में चौथा काशी तमिल संगमम का आयोजन हुआ। इस साल काशी तमिल संगमम में तमिल भाषा सीखने पर खासा जोर दिया गया। इस दौरान काशी के 50 से ज्यादा स्कूलों में विशेष अभियान भी चलाया गया। मुझे खुशी है कि आज देश के दूसरे हिस्सों में भी बच्चों और युवाओं के बीच तमिल भाषा को लेकर नया आकर्षण दिख रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर के बारामूला में जेहानपोरा में पुरात्वविदों ने यहां के छोटे टीलों पर ध्यान दिया। इसके बाद इन टीलों का वैज्ञानिक अध्ययन शुरू किया। ड्रोन और जमीन की मैपिंग की गई। पता चला कि ये टीले प्राकृतिक नहीं हैं, बल्कि किसी पुरानी इमारत के अवशेष हैं। इसके बाद फ्रांस के एक म्यूजियम के आर्काइव में धुंधला सा चित्र मिला, जिनमें बौद्ध धर्म के स्तूप नजर आ रहे थे।
रोबोट कहीं इंसानों की जगह न ले लें
पीएम ने कहा कि बदलाव सदियों में आते थे वे अब कुछ वर्षों में हो जाते हैं। कई बार चिंता जताई जाती है कि रोबोट कहीं इंसानों की जगह न ले लें। मुझे खुशी होती है कि अगली पीढ़ी अपनी संस्कृति की जड़ों को अच्छी तरह से सहेज रही है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस ने कुछ वर्षों पहले वहां के छात्रों ने संगीत की जरूरत महसूस हुई। जहां से छोटी म्यूजिक क्लास शुरू हुई। न बड़ा मंच न बड़ा बजट। धीरे-धीरे ये पहल बढ़ती गई और आज हम इसे गीतांजलि आईआईएस के नाम से जानते हैं।