Nepal में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के आवास पर किया कब्जा, जमकर की तोड़फोड़ और आगजनी, पीएम भी सुरक्षित नहीं

Update: 2025-09-09 07:12 GMT

नई दिल्ली। काठमांडू में हालात लगातार तनावपूर्ण बने हुए हैं। संसद भवन के बाहर प्रदर्शनकारियों ने आज सुबह से ही प्रधानमंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं। काठमांडू में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल के निजी आवास पर कब्जा कर लिया है। भीड़ ने घर में जमकर तोड़फोड़ की और आग लगा दी। पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर तैनात किए गए हैं लेकिन गुस्साई भीड़ को काबू में लाने में कठिनाई हो रही है।

काठमांडू में प्रदर्शन हिंसक

बता दें कि नेपाल की राजधानी काठमांडू में प्रदर्शन हिंसक हो गया है। प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षा बलों का पीछा किया और उन पर पथराव किया। हालात को काबू में करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। ये विरोध प्रदर्शन कथित भ्रष्टाचार और सरकार की नीतियों के खिलाफ जारी है।

अब तक 9 मंत्री दे चुके हैं इस्तीफा

नेपाल में सोमवार को हुए Gen-Z प्रदर्शनों के दौरान युवाओं की मौत के बाद पानी आपूर्ति मंत्री प्रदीप यादव ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि ऐसी घटना के बाद सरकार में बने रहना उचित नहीं है। इस्तीफा पत्र में यादव ने युवाओं को अपना सबसे बड़ा समर्थक बताया और कहा कि वही उनकी ऊर्जा और उत्साह का स्रोत हैं। उन्होंने सरकार और प्रशासन द्वारा किए गए दमन का विरोध करते हुए Gen-Z आंदोलन के समर्थन में पद छोड़ने का ऐलान किया। अब तक 9 मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं।

Tags:    

Similar News