पुतिन और ट्रंप के बीच अलास्का में हुई बैठक, करीब तीन घंटे चली बातचीत, दोनों पक्षों में नहीं बनी कोई सहमति! जाने ट्रंप ने क्या कहा

Update: 2025-08-16 05:51 GMT

नई दिल्ली। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच अलास्का के एल्मेडॉर्फ-रिचर्डसन सैन्य बेस पर बैठक हुई। बंद कमरे हुई इस बैठक में ट्रंप के साथ मार्को रूबियो और विटकॉफ के साथ कुछ अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। दोनों नेताओं के बीच करीब तीन घंटे तक बातचीत हुई है। वहीं रूसी पक्ष में पुतिन के साथ सर्गेई लावरोव और वित्त मंत्री एंटोन सिलुआनोव और आर्थिक सलाहकार किरिल दिमित्रिएव भी मौजूद थे। हालांकि बैठक में दोनों पक्षों में कोई अंतिम सहमति नहीं बन पाई।

बैठक गर्मजोशी से भरी थी

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात के बाद एक इंटरव्यू में इस मीटिंग को बेहद सफल बताया है। हमने बहुत प्रगति की है, लेकिन हमें देखना होगा कि क्या वास्तव में डील होती है। मैं चाहता हूं कि लोग मरना बंद करें। यहां तक ट्रंप ने इस बैठक को 10 में से 10 नंबर दिए और कहा कि बैठक गर्मजोशी से भरी थी। वहीं इस दौरान कई मुद्दों पर सहमति बनी।

इस बात पर ट्रंप ने खुशी जताई

बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि आज हमारी बहुत अच्छी मुलाकात हुई। लेकिन देखिए, कोई सौदा तब तक नहीं होता जब तक पूरा सौदा न हो। दरअसल, इस दौरान ट्रंप ने यह भी खुलासा किया कि पुतिन ने उनसे कहा कि अगर वह राष्ट्रपति होते तो यह युद्ध कभी नहीं होता। इस बात पर ट्रंप ने खुशी जताई। ट्रंप ने कहा कि मुझे यह सुनकर बहुत खुशी हुई कि अगर मैं राष्ट्रपति होता, तो युद्ध कभी नहीं होता। हालांकि इस दौरान जब राष्ट्रपति ट्रंप से पूछा गया कि क्या वे पुतिन के साथ किसी असहमति को सार्वजनिक करेंगे, वहीं इसके जवाब में ट्रंप ने कहा कि नहीं, मैं ऐसा नहीं करना चाहता। कोई न कोई सार्वजनिक कर देगा तो पता चल जाएगा। लेकिन मैं इसे अभी उजागर नहीं करना चाहता। मैं देखना चाहता हूं कि क्या हम इसे आगे बढ़ा सकते हैं।

हम डील के काफी करीब हैं

ट्रंप ने कहा कि जल्द ही पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की बैठक कराई जाएगी। उन्होंने दावा किया कि हमें इसे पूरा करने का अच्छा मौका है। यह दो बहुत अहम देशों की एक गर्मजोशी भरी मुलाकात थी। जब वे एक-दूसरे से अच्छे संबंध रखते हैं, तो यह दुनिया के लिए अच्छा होता है। मुझे लगता है कि हम डील के काफी करीब हैं। अब देखना यह है कि यूक्रेन इसे मानता है या नहीं।

Tags:    

Similar News