जसप्रीत बुमराह के 100वें टी20 विकेट को लेकर उठा सवाल, थर्ड अंपायर के फैसले से मंचा हंगामा, क्या है पूरा मामला
नई दिल्ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कटक में हुए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान बुमराह में मंगलवार को टी20 अंतरराष्ट्रीय में 100 विकेट लेकर ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए। हालांकि इस विकेट को लेकर विवाद खड़ा हो गया। बता दें कि दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज डिवाल ब्रेविस के विकेट पर थर्ड अंपायर के फैसले पर सवाल उठाए गए, क्योंकि रिप्ले में गेंद नो-बॉल दिख रही थी।
क्या है पूरा मामला
दरअसल दक्षिण अफ्रीका की पारी के 11वें ओवर में बुमराह की एक शॉर्ट गेंद पर डिवाल ब्रेविस ने शॉट खेलने की कोशिश की और गेंद टॉप-एज होकर कवर पर खड़े सूर्यकुमार यादव के हाथों में चली गई। ऑन-फील्ड अंपायर ने विकेट के लिए तीसरे अंपायर (केएन अनंथा पद्मनाभन) से फ्रंट-फुट नो-बॉल की जाँच करने को कहा। टीवी रिप्ले में ऐसा प्रतीत हो रहा था कि बुमराह का पैर शायद क्रीज लाइन से थोड़ा बाहर था, यानी यह एक नो-बॉल हो सकती थी। हालांकि, थर्ड अंपायर ने कई एंगलों से रिप्ले देखने के बाद इसे वैध गेंद (legal delivery) करार दिया और ब्रेविस को आउट दिया।
फैसले के बाद छिडा़ विवाद
बता दें कि इस फैसले ने ऑनलाइन और कमेंट्री बॉक्स में बहस छेड़ दी। कई कमेंटेटर्स और प्रशंसकों का मानना था कि थर्ड अंपायर ने स्पष्ट साक्ष्य के अभाव में (कैमरा एंगल स्पष्ट नहीं थे) गेंदबाज के पक्ष में फैसला सुनाया, जबकि कुछ का मानना था कि पैर पूरी तरह से लाइन के पीछे नहीं था।
तीनों प्रारूपों में 100 या उससे अधिक विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने बुमराह
भले ही यह फैसला विवादास्पद रहा, लेकिन आधिकारिक तौर पर इसे बुमराह का 100वां T20I विकेट माना गया। जिसके बाद बुमराह ने इतिहास रच दिया। बुमराह क्रिकेट के तीनों प्रारूपों (टेस्ट, वनडे और टी20I) में 100 या उससे अधिक विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।