बिहार में राहुल -तेजस्वी की दहाड़ ! एनडीए सरकार पर साधा निशाना, बोले- बिहारियों का कोई भविष्य नहीं है...ये है आज की सच्चाई

Update: 2025-10-29 08:49 GMT

मुजफ्फरपुर। बिहार में चुनावी बिगुल बज चुका है। सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है। चुनावी रण में हर दल जनता को लुभाने के लिए प्रचार-प्रसार पर निकल चुका है। ऐसे में आज राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर में जनसभा को संबोधित किया। महागठबंधन की साझा रैली को संबोधित कर राहुल गांधी ने नीतीश कुमार की एनडीए सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार में बिहारियों का कोई भविष्य नहीं है...ये है आज की सच्चाई है।

क्या बोले राहुल गांधी

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, "मुझे बताइए आपके फोन के पीछे क्या लिखा है। मेड इन चाइना। नरेंद्र मोदी जी ने नोटबंदी और जीएसटी लागू करके सभी छोटे व्यवसायों को नष्ट कर दिया है। जहां भी देखो, मेड इन चाइना है। हम कहते हैं कि यह मेड इन चाइना नहीं, मेड इन बिहार होना चाहिए। मोबाइल, शर्ट, पैंट, ये सब बिहार में बनने चाहिए और बिहार के युवाओं को उन कारखानों में रोजगार मिलना चाहिए। हमें ऐसा बिहार चाहिए।"

बिहारियों का बिहार में कोई भविष्य नहीं है

राहुल गांधी ने कहा, "बिहारियों का बिहार में कोई भविष्य नहीं है। ये आपकी सच्चाई है। नीतीश कुमार 20 साल से यहां सरकार चला रहे हैं। वो खुद को अति पिछड़ा कहते हैं। मुझे बताएं कि उन्होंने पिछले 20 सालों में बिहार में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए क्या किया है। क्या आप ऐसा राज्य चाहते हैं जहां आपको कुछ न मिले? हमें ऐसा बिहार नहीं चाहिए। हमें ऐसा बिहार चाहिए जहाँ स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार हो"।

नीतीश जी के चेहरे का इस्तेमाल किया जा रहा, रिमोट कंट्रोल बीजेपी के हाथ में...

राहुल गांधी आगे कहा कि "नीतीश जी के चेहरे का इस्तेमाल किया जा रहा है। रिमोट कंट्रोल बीजेपी के हाथ में है। आपको ये नहीं सोचना चाहिए कि वहां अति पिछड़ों की आवाज सुनी जाती है। तीन-चार लोग इसे कंट्रोल करते हैं। बीजेपी इसे कंट्रोल करती है। उनके हाथ में रिमोट कंट्रोलर है, और उन्हें सामाजिक न्याय से कोई लेना-देना नहीं है। मैंने लोकसभा में प्रधानमंत्री के सामने कहा कि आप जातिगत जनगणना करवाइए। उन्होंने एक शब्द भी नहीं कहा- बीजेपी सामाजिक न्याय के खिलाफ है, वे इसे नहीं चाहते हैं"।

क्या बोले तेजस्वी यादव

महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि, "तेजस्वी बिहार से पलायन खत्म करना चाहते हैं और बिहार को अपराध-मुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त बनाना चाहते हैं। मैं बिहार को नंबर वन बनाना चाहता हूं। लेकिन नीतीश कुमार के 20 साल और नरेंद्र मोदी के 11 साल के शासन के बाद भी, बिहार देश का सबसे गरीब राज्य बना हुआ है। बिहार में सबसे ज़्यादा बेरोज़गारी, महंगाई और पलायन है। हमारी सरकार बनते ही 20 दिनों के अंदर हर उस परिवार को सरकारी नौकरी देने का कानून पारित किया जाएगा जिसके पास सरकारी नौकरी नहीं है।"

Tags:    

Similar News