राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे पहुंचे बेंगलुरु! वोटर लिस्ट का मुद्दा उठाने को लेकर सियासत गर्म

Update: 2025-08-08 06:40 GMT

बेंगलुरु। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और विपक्ष के नेता राहुल गांधी बेंगलुरु पहुंचे हैं। उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और कर्नाटक कांग्रेस प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने उनका स्वागत किया। वहीं राहुल गांधी द्वारा वोटर लिस्ट का मुद्दा उठाने को लेकर सियासत गरमाया हुआ है। जहां इंडिया गठबंधन राहुल के चुनाव आयोग पर आरोप का समर्थन कर रहा है जबकि बीजेपी उन पर तंज कसने का एक भी मौका नहीं छोड़ रही है। 

 बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन का करेंगे नेतृत्व 

बता दें कि चुनाव आयोग पर आरोप लगाने के बाद राहुल गांधी आज बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान वे चुनाव में धोखाधड़ी को लेकर चुनाव आयोग पर निशाना साधेंगे। कांग्रेस की कोशिश बिहार में चुनाव से पहले केंद्र में सत्तारुढ़ बीजेपी को बेनकाब करने की होगी।

Tags:    

Similar News