कर्नाटक में राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को फिर ललकारा! कहा-एक वोटर कई बार वोट दे रहा है, आपको विपक्ष का सामना करना पड़ेगा...
राहुल ने कहा कि हमारी मांग है कि आयोग हमें इलेक्ट्रॉनिक वोटर लिस्ट दे। कल मैंने साबित किया है कि देश में वोटों की चोरी हुई है;
बेंगलुरु।'वोट अधिकार रैली' में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि हमने भारत के संविधान की रक्षा की है। अंबेडकरजी, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और सरदार पटेल की आवाज भारत के संविधान में गूंजती है। बसवना, नारायण गुरु और फुले जी की आवाजें इसमें गूंजती हैं।
हमारे पास पेपर कॉपी है
उन्होंने कहा कि अगर हमें चुनाव आयोग ने डेटा नहीं दिया तो हम ये काम एक नहीं 10, 20 या 25 सीटों पर भी कर सकते हैं। हमारे पास पेपर कॉपी है। आप छिपा नहीं सकते। आप छुप नहीं सकते। एक वोटर कई बार वोट दे रहा है। एक ना एक दिन आपको विपक्ष का सामना करना पड़ेगा। हर चुनाव अधिकारी को ये बात अच्छी तरह समझ लेनी चाहिए। यहां पर एक लोकसभा चोरी की गई है। ये कर्नाटक की जनता के खिलाफ क्रिमिनल एक्ट है। कर्नाटक की सरकार को इस अपराध की जांच करनी चाहिए और एक्शन लेना चाहिए। ये आयोग के अधिकारी जिन्होंने 15000 फेक लोगों को वोटर लिस्ट में डाला है, उनसे सवाल पूछना चाहिए। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि हमारी मांग है कि आयोग हमें इलेक्ट्रॉनिक वोटर लिस्ट दे। कल मैंने साबित किया है कि देश में वोटों की चोरी हुई है।
भाजपा ने वोटों की चोरी की है
वहीं राहुल गांधी ने आगे कहा कि हमारे भारत का संविधान हर व्यक्ति को वोट देने का अधिकार देता है। पिछले चुनाव में हमारे सामने एक सवाल उठा था, पहले लोकसभा चुनाव थे, फिर महाराष्ट्र और कर्नाटक चुनाव में इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव जीतता है, लेकिन 4 महीने बाद भाजपा राज्य में विधानसभा चुनाव जीत जाती है, यह चौंकाने वाला था। हमने पाया कि महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में एक करोड़ नए मतदाताओं ने मतदान किया। वहीं राहुल ने आगे कहा कि कल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हमने 100% साबित कर दिया है कि चुनाव आयोग और भाजपा ने वोटों की चोरी की है।