व्यापारियों के मुद्दों पर केंद्र सरकार पर राहुल गांधी का तीखा हमला! बोले- BJP की नीतियों ने छोटे व्यवसायों को नुकसान पहुंचाया...
नई दिल्ली। नई दिल्ली में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने व्यापारियों और छोटे कारोबारियों के मुद्दों पर केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने 'व्यापार संवाद' के माध्यम से व्यापारियों की समस्याओं को उठाया और सरकार की नीतियों की आलोचना की। राहुल ने कहा कि वैश्य (व्यापारी) समुदाय के प्रति अपना पूर्ण समर्थन व्यक्त किया और कहा कि भाजपा की नीतियों ने छोटे व्यवसायों को भारी नुकसान पहुंचाया है।
क्या बोले राहुल गांधी
राहुल ने कहा कि हमारा व्यापार खत्म होने की कगार पर है। व्यापार संवाद में वैश्य समाज की इस पीड़ा ने सच में झकझोर कर रख दिया। जिस समाज ने देश की अर्थव्यवस्था में ऐतिहासिक योगदान दिया, आज वही हताश है - ये खतरे की घंटी है। सरकार ने Monopoly को खुली छूट दे दी है और छोटे-मध्यम व्यापारियों को bureaucracy और गलत GST जैसी खराब नीतियों की जंजीरों में बांध दिया है। ये सिर्फ नीति की गलती नहीं - ये उत्पादन, रोज़गार और भारत के भविष्य पर सीधा हमला है। BJP सरकार की इसी सामंतवादी सोच के खिलाफ लड़ाई है और इस लड़ाई में देश के व्यापार की रीढ़ - वैश्य समाज के साथ मैं पूरी ताकत से खड़ा हूं।