बिहार के नालंदा में राहुल गांधी की हुंकार! पीएम मोदी पर खूब बरसे, कहा- नरेंद्र मोदी कायर हैं...
नालंदा। बिहार चुनाव की तारीख नजदीक आ चुकी है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल प्रचार-प्रसार की तैयारियों में जुटे है। आज राहुल गांधी बिहार के नालंदा में पहुंचे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। साथ ही पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा इंदिरा गांधी एक महिला थीं, लेकिन उनमें इस मर्द से ज्यादा ताकत थी। नरेंद्र मोदी कायर हैं।
क्या बोले राहुल गांधी
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "दो भारत हैं। छठ पूजा के दौरान पीएम मोदी ने तय किया कि वह यमुना में स्नान करेंगे। एक तरफ भारत और बिहार की हकीकत है, जहां यमुना प्रदूषित है, और दूसरी तरफ पीएम मोदी ने साफ पानी का एक छोटा सा तालाब बनवाया। पाइप से साफ पानी लाया गया ताकि पीएम मोदी उसमें स्नान कर सकें। बिहार के अस्पतालों में लोग जीते नहीं जाते हैं, मरने जाते हैं। ये है आपकी सरकार की सच्चाई। दूसरी ओर, पीएम मोदी खड़े हैं, जिनके पास नीतीश कुमार का रिमोट कंट्रोल है। बिहार में सरकार पीएम मोदी, अमित शाह और नागपुर द्वारा चलाई जाती है।"
भारत अरबपतियों, अडानी और अंबानी का है...
सांसद राहुल गांधी ने कहा, "एक भारत अरबपतियों, अडानी और अंबानी का है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि उद्योगों के लिए जमीन नहीं है, लेकिन अडानी को 1 रुपये में जमीन आवंटित की जाती है। कुछ किसानों से जमीन छीनकर अरबपतियों को मुफ्त में दे दी जाती है। लाखों, करोड़ों रुपये की जमीनें लेकर अडानी को मुफ्त में दे दी जाती हैं। दो भारत हैं, एक अडानी, अंबानी और मोदी का, और दूसरा भारत आपका और मेरा है। इस दूसरे भारत में आप कुछ भी कर लें, आपको रोजगार नहीं मिलेगा क्योंकि पीएम मोदी चाहते हैं कि अडानी और अंबानी जैसे लोग बिहार के लोगों को चीन के उत्पाद बेचें।"
नरेंद्र मोदी कायर हैं...
राहुल गांधी ने आगे कहा, "1971 के युद्ध में अमेरिका ने अपना विमानवाहक पोत, अपना सातवां बेड़ा भेजा था। उन्होंने भारत को धमकाने और डराने के लिए अपनी नौसेना भेजी थी। इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं, और उन्होंने कहा था, हम आपकी नौसेना से नहीं डरते। आप जो चाहें करें। हम जो चाहें करेंगे। इंदिरा गांधी एक महिला थीं, लेकिन उनमें इस मर्द से ज्यादा ताकत थी। नरेंद्र मोदी कायर हैं। उनके पास न तो कोई विजन है और न ही वे अमेरिका के राष्ट्रपति के सामने खड़े हो सकते हैं। यह सच्चाई है। मैं नरेंद्र मोदी को चुनौती देता हूं, अगर उनमें हिम्मत है, तो वे बिहार की किसी भी सभा में कहें कि अमेरिका के राष्ट्रपति झूठ बोल रहे हैं। मैंने ऑपरेशन सिंदूर नहीं रोका। मैं नरेंद्र मोदी जी को चुनौती देता हूं कि वे बिहार के युवाओं को यह बताएं कि वे ऐसा नहीं कर सकते।"