संसद में महाबहस: Ceasefire पर बोले राहुल गांधी-पीएम मोदी में दम है तो सदन में आकर कहें ट्रंप झूठा है...राजनाथ-जयशंकर पर भी किया अटैक
नई दिल्ली। लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि भारत सरकार ने गलती की है। हमारी किसी से लड़ाई हुई है और हम उससेकहें कि भैया अब ठीक है, हम लड़ाई नहीं चाहते। हमने आपको एक थप्पड़ मारा है, दूसरा थप्पड़ नहीं मारेंगे। गलती सेना की नहीं, सरकार की थी। ट्रंप ने 29 बार कहा है कि हमने युद्ध रुकवाया। अगर दम है तो प्रधानमंत्री यहां सदन में यह बोल दें कि वह असत्य बोल रहे हैं। इंदिरा गांधी के 50 परसेंट भी करेज होगा उनमें, तो यहां बोल देंगे।
हर देश ने आतंकवाद की निंदा की
अगर पीएम मोदी में सचमुच में दम है तो पीएम को यहां कह देना चाहिए कि डोनाल्ड ट्रंप झूठ बोल रहा है। एक नई चीज चली है, नया शब्द चला है- न्यू नॉर्मल। विदेश मंत्री ने यहां इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि सभी इस्लामिक देशों ने निंदा की है, लेकिन यह नहीं बताया कि पहलगाम के बाद एक भी देश ने पाकिस्तान की निंदा नहीं की। हर देश ने आतंकवाद की निंदा की।
1971 में हमने अमेरिका की नहीं सुनी
राहुल ने कहा कि भारतीय जवान टाइगर हैं। टाइगर को आजादी देनी पड़ती है। सेना के इस्तेमाल के लिए इच्छाशक्ति जरूरी है। देश के लिए काम करना है तो जवानों को छूट देनी पड़ेगी। राहुल ने कहा कि मैंने राजनाथ सिंह का भाषण सुना। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की तुलना 1971 से की। राहुल ने कहा कि 1971 में सरकार के पास इच्छाशक्ति थी। 1971 में हमने अमेरिका की नहीं सुनी।
सरकार में लड़ाई की इच्छाशक्ति नहीं थी
उन्होंने कहा कि सरकार ने कहा कि 1.27 बजे तक ऑपरेशन चला। रात 1.35 पर पाकिस्तान को फोन पर जानकारी दी। पाकिस्तान को डायरेक्ट जानकारी क्यों दी? पाकिस्तान को आपने बता दिया कि आप लड़ना नहीं चाहते। सरकार ने पाकिस्तान के सामने सरेंडर कर दिया। हमने 30 मिनट में सरेंडर कर दिया। सरकार में लड़ाई की इच्छाशक्ति नहीं थी।
हम सभी पाकिस्तान की निंदा करते हैं
राहुल गांधी ने कहा कि पहलगाम में क्रूर आतंकी हमला हुआ। आतंकियों ने किसी को नहीं बख्शा। आतंकियों ने निर्मम तरीके से लोगों की हत्या की। हम सभी पाकिस्तान की निंदा करते हैं। सभी दलों ने सरकार का समर्थन किया। चट्टान की तरह सरकार और फौज के साथ खड़े रहे। जो हुआ गलत हुआ। सभी ने निंदा की।