त्योहारी सीजन में बिहार पर मेहरबान रेलवे! इस तारीख से इन रूटों पर चलेंगी तीन स्पेशल ट्रेनें
अमृतसर-छपरा फेस्टिवल स्पेशल 28 सितंबर से 30 नवंबर तक हर रविवार को अमृतसर से और 29 सितंबर से 1 दिसंबर तक हर सोमवार को छपरा से चलेगी।;
नई दिल्ली। इसी महीने से फेस्टिवल सीजन शुरू हो जाएगा। विभिन्न जगहों से बिहार जाने वाले लोगों की भीड़ बढ़ जाएगी। जो ट्रेनें पहले से बिहार की तरफ चल रही हैं वह फुल हो चुकी हैं। ऐसे में रेलवे ने बिहार वासियों को बड़ा तोहफा दिया है। रेलवे जिन तीन रूटों पर स्पेशल ट्रेन चलाएगा, वह है-चंडीगढ़-पटना, अमृतसर-छपरा और कटिहार-अमृतसर रूट।
जानें ट्रेन शेड्यूल और ठहराव
सीनियर डीसीएम के अनुसार, चंडीगढ़-पटना फेस्टिवल स्पेशल (04504/04503) 25 सितंबर से 27 नवंबर तक हर गुरुवार को चंडीगढ़ से और 26 सितंबर से 28 नवंबर तक हर शुक्रवार को पटना से चलेगी। इस ट्रेन के मुख्य ठहराव अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, आलमनगर, उतरैटिया, सुल्तानपुर, वाराणसी, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा और दानापुर होंगे।
वहीं अमृतसर-छपरा फेस्टिवल स्पेशल (04608/04607) 28 सितंबर से 30 नवंबर तक हर रविवार को अमृतसर से और 29 सितंबर से 1 दिसंबर तक हर सोमवार को छपरा से चलेगी। इस ट्रेन के मुख्य ठहराव ब्यास, जालंधर सिटी, फगवाड़ा, सरहिंद, राजपुरा, अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर और सिवान होंगे।