रेलवे को मिली नई रफ्तार! मोदी कैबिनेट ने 24,634 करोड़ के चार परियोजनाओं को दी मंजूरी, जानें किन-किन राज्यों में
नई दिल्ली। मोदी कैबिनेट से 4 रेलवे परियोजनाओं को मंजूरी मिली है। कैबिनेट की बैठक बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि सात रेलवे कॉरिडोर कुल रेल यातायात का 41 प्रतिशत हिस्सा वहन करते हैं। उन्होंने कहा है कि अब इन कॉरिडोर में फोर लेन और जहां संभव होगा वहां 6 लेन बनाया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जैसे-जैसे नई रेलवे परियोजनाएं आती जा रही हैं, लॉजिस्टिक्स लागत में कमी हो रही है। जनसंख्या और अर्थव्यवस्था को देखते हुए कई देशों ने रेलवे पर ध्यान दिया है। क्योंकि यह वातावरण के अनुकूल भी है और लागत कम करने में भी सहायता करता है। ये चार परियोजनाएं महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात और छत्तीसगढ़ राज्यों के 18 जिलों को कवर करेंगी। जिससे कि भारतीय रेलवे का मौजूदा नेटवर्क को लगभग 894 किलोमीटर तक बढ़ा जाएगा। हमने इंजनों के निर्माण में भी बदलाव किया है। हम हर साल 7,000 कोच का उत्पादन कर रहे हैं, जो कि यूरोप, उत्तरी अमेरिका और जापान के संयुक्त उत्पादन से भी कहीं ज्यादा है।
चार रेलवे परियोजनाओं को मिली मंजूरी
मोदी कैबिनेट ने चार रेलवे परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इनकी कुल लागत तकरीबन 24,634 करोड़ रुपये है। ये परियोजनाएं इस प्रकार से हैं
महाराष्ट्र में वर्धा-भुसावल के बीच रेलवे की तीन लेन ओर फोर लेन को मंजूरी मिली है, जिसकी कुल दूरी करीब 314 किमी है।
महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में गोंदिया-डोंगरगढ़ के बीच रेलवे की फोर लाइन को मंजूरी दी गई है। जिसकी कुल दूरी लगभग 84 किमी है।
गुजरात और मध्य प्रदेश में वडोदरा-तलाम के बीच तीन और फोर लेन को मंजूरी मिली। जिसकी कुल दूरी करीब 259 किमी है।
मध्य प्रदेश में इटारसी-भोपाल और बीनाल के बीच रेलवे की फोर लाइन को मंजूरी दी गई, जिसकी कुल दूरी लगभग 237 किमी है।