महाराष्ट्र में बारिश का कहर, अब तक 14 लोगों की मौत, 14 ट्रेनें रद्द, 16 ट्रेनों का समय बदला
भारी बारिश होने के कारण सड़कें जाम हो गई हैं। फसलों को बेहद नुकसान पहुंचा है।;
मुंबई। महाराष्ट्र में बीते दिनों से लगातार बारिश हो रही है। प्रदेश में बारिश की वजह से अब तक चौदह लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि सैकड़ों लोगों की जान बचाई गई है। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने प्रदेशवासियों से सावधानी बरतने को कहा है कि आगामी 48 घंटे बेहद खास हैं।
प्रशासन गंभीरता से स्थिति पर नजर रख रहा है
वहीं, प्रशासन गंभीरता से इस स्थिति पर नजर रख रहा है। सीएम ने कहा कि नांदेड़ जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों के 290 से अधिक लोगों को बचाया गया है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल एवं सेना को तैनात किया गया है। भारी बारिश होने के कारण सड़कें जाम हो गई हैं एवं इससे फसलों को बेहद नुकसान पहुंचा है।
मौसम विभाग ने दी जानकारी
मौसम विभाग जानकारी देते हुए कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र एवं मानसूनी हवाओं के तेज होने के कारण मूसलाधार बारिश हुई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग पुणे के वरिष्ठ वैज्ञानिक एसडी सनप ने कहा कि इस विधि से उत्तरी कोंकण से केरल तक फैली एक द्रोणिका को सक्रिय कर दिया है। इससे कोंकण, मध्य महाराष्ट्र एवं घाटों पर अधिक बारिश हो रही है, जबकि राज्य के बाकी हिस्सों में मध्यम वर्षा हो रही है।
डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा
डिप्टी सीएम अजित पवार ने कहा कि लगातार बारिश से पूरे राज्य में लगभग 10 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि जलमग्न हो गई है। बारिश थमने के बाद ही नुकसान का आकलन हो सकता है।
बारिश ने मचाया कहर
बारिश ने ऐसा कहर मचाया है कि गढ़चिरौली में लगातार हो रही बारिश की वजह से निचले इलाकों में पानी भर गया है एवं संपर्क बाधित हो गया है। पर्लकोटा नदी के उफान पर आने के कारण भामरागाड तालुका के 50 से अधिक गांव संपर्क से कट गए हैं। इसके चलते भामरागा-अल्लापल्ली राजमार्ग को बंद करना पड़ा।
मध्य रेलवे की सीपीआरओ डॉ. स्वप्निल नीला ने कहा
मध्य रेलवे की सीपीआरओ डॉ. स्वप्निल नीला ने कहा कि राज्य में लगातार भारी बारिश एवं जलभराव की वजह से मध्य रेलवे ने लंबी दूरी वाली 14 ट्रेनें को रद्द कर दी है। वहीं, कुछ ट्रेनों का रुट बदल दिया गया है। जबकि 16 ट्रेनों का समय बदला दिया गया है एवं 6 ट्रेनों को गंतव्य से पहले स्टेशनों पर ही समाप्त कर दिया गया है। वहीं, दो ट्रेनों को परिवर्तित मार्गों से चलाया जा रहा है।