राजस्थान सरकार ने लिया फैसला! दो दिन बंद रहेंगी नॉनवेज की दुकानें, अंडे बेचने पर भी रोक

केवल जयपुर में ही एक हजार से ज्यादा अंडे के ठेले और दुकानें संचालित होती हैं।;

By :  Aryan
Update: 2025-08-25 13:11 GMT

जयपुर। राजस्थान सरकार ने अहम फैसला लिया है। दरअसल प्रदेश में दो दिनों तक नॉनवेज की दुकानें बंद रहेंगी। स्वायत्त शासन विभाग ने आज ये आदेश जारी किया है।

पवित्र पर्व के अवसर पर नॉनवेज की दुकानें होंगी बंद

28 अगस्त को पर्युषण पर्व तथा 6 सितंबर को अनंत चतुर्दशी पर नॉनवेज के साथ ही अंडे की दुकानें भी बंद रहेंगी। दरअसल 28 अगस्त को पर्युषण पर्व है 6 सितंबर को अनंत चतुर्दशी मनाया जाएगा। इसलिए प्रदेशभर में नॉनवेज की दुकानों और बूचड़खानों को बंद रखा जाएगा।

गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक इन दो पर्वों पर हर साल केवल बूचड़खानों, कच्चा मांस बेचने वाली दुकानों के साथ-साथ मटन-चिकन की दुकानों को ही बंद रखा जाता था। लेकिन, पहली बार अंडे बेचने पर रोक लगाई गई है।

पूरे प्रदेश में लागू होगा आदेश

केवल जयपुर में ही एक हजार से ज्यादा अंडे के ठेले और दुकानें संचालित होती हैं। स्वायत्त शासन विभाग के आदेशानुसार ये आदेश पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा।


Tags:    

Similar News