राज्यसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित, 8 दिसंबर को पीएम मोदी के संसद में संबोधन से शुरू होगी चर्चा
नई दिल्ली। लंबे हंगामे के बाद राज्यसभा को स्थगित कर दिया गया है। साथ ही विपक्ष के साथ गतिरोध पर सहमति बनने के बाद सोमवार को पीएम मोदी के संबोधन से संसद की चर्चा शुरू होगी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के कमरे में हुई फ्लोर लीडर्स की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि कल से सुचारु रूप से लोकसभा चलेगी।
8 दिसंबर को 'वंदे मातरम्' पर चर्चा
बिजनेस एडवाइजरी काउंसिल की बैठक में तय हुआ कि 8 दिसंबर को लोकसभा में 'वंदे मातरम्' पर विस्तृत चर्चा होगी। इसके लिए 10 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। इस ऐतिहासिक चर्चा की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। माना जा रहा है कि इस बहस में राष्ट्रगीत के इतिहास, महत्व और आधुनिक भारत में उसकी भूमिका पर बात होगी।