RBI गवर्नर की घोषणा रेपो रेट में नहीं होगा कोई बदलाव, जानें किस कारण से रेपो रेट रहेगा बरकरार

इसका मतलब है कि रेपो रेट 5.5 प्रतिशत बरकरार रहेगा।;

Update: 2025-10-01 04:54 GMT

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की अगुवाई वाली मोनेटरी पॉलिसी कमिटी (एमपीसी) ने नीतिगत ब्याज दर में आज घोषणा करते हुए इसे अपरिवर्तित रखा। यानी कि रेपो रेट सहित अन्य दरों में कोई बदलाव नहीं किया। इसका मतलब है कि रेपो रेट 5.5 प्रतिशत बरकरार रहेगा। यह फैसला मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चली मीटिंग में लिया गया। RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने आज यानी 1 अक्टूबर को इसकी जानकारी दी।

किया बोले RBI गवर्नर

RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि कमेटी के सभी मेंबर्स ब्याज दरों में स्थिर रखने के पक्ष में थे। महंगाई में कमी के चलते ये फैसला लिया गया। बता दें कि यह फैसला महंगाई में कमी के कारण यह फैसला लिया गया है।

पूरे साल में 3 बार घटा रेपो रेट

जानकारी के मुताबिक RBI ने फरवरी में हुई मीटिंग में ब्याज दरों को 6.5% से घटाकर 6.25% कर दिया था। मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी की ओर से ये कटौती करीब 5 साल बाद की गई थी। दूसरी बार अप्रैल में हुई मीटिंग में भी ब्याज दर 0.25% घटाई गई। जून में तीसरी बार दरों में 0.50% कटौती हुई। यानी, मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी ने तीन बार में ब्याज दरें 1% घटाई।

क्या होता है रेपो रेट

बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) जिस रेट पर बैंकों को लोन देता है उसे रेपो रेट कहते हैं। इसमें बदलाव नहीं होने का मतलब है कि ब्याज दरें न तो बढ़ेंगी न घटेंगी।

Tags:    

Similar News