वेंकटेश अय्यर को RCB तो KKR ने पथिराना को खरीदा, जानें कितने करोड़ में लगी बोली
नई दिल्ली। आईपीएल 2026 के लिए खिलाड़ियों की मिनी नीलामी आज हो रही है। कुल 77 उपलब्ध स्थानों के लिए सभी 10 फ्रेंचाइजी बोली लगा रही हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के पास सर्वाधिक पर्स उपलब्ध है। ऐसे में खबर है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 7 करोड़ रुपये में वेंकटेश अय्यर को खरीद लिया है। बता दें कि अय्यर केकेआर के साथ थे, लेकिन अब विराट कोहली के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करेंगे। वहीं केकेआर ने ही मथीशा पथिराना को 18 करोड़ की मोटी रकम देकर अपने साथ जोड़ा।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 7 करोड़ रुपये में खरीदा
IPL 2026 के लिए हो रहे मिनी ऑक्शन में जब वेंकटेश अय्यर का नाम आया, तो कई फ्रेंचाइजियों ने उन्हें खरीदने में दिलचस्पी दिखाई। वेंकटेश को खरीदने के लिए उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स और पिछले साल की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच बिडिंग वॉर शुरू हो गई। हालांकि, ये बिडिंग वॉर ज्यादा लंबी नहीं खिंची और केकेआर ने अपने हाथ खींच लिए। इस तरह आखिर में आरसीबी ने 7 करोड़ रुपये में वेंकटेश अय्यर को खरीदकर अपने साथ जोड़ लिया।
वेंकटेश अय्यर आईपीएल 2026 प्राइस
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने वेंकटेश अय्यर को 7 करोड़ रुपये में खरीदा है। अय्यर अपने आईपीएल डेब्यू से अय्यर का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था, हालांकि उनकी सैलरी पिछले साल की तुलना में 16.75 करोड़ रुपये कम है।
पथिरान पर पैसों की बरसात
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने मथीशा पथिराना को 18 करोड़ रुपये में खरीदा है। पथिराना श्रीलंकाई तेज गेंदबाज हैं। वो आईपीएल में सबसे महंगे श्रीलंकाई क्रिकेटर बन गए हैं।