RCB ने पुलिस के इजाजत के बगैर आयोजन की घोषणा की थी, बेंगलुरु भगदड़ मामले में आई कर्नाटक सरकार की रिपोर्ट, कोहली का भी जिक्र

मैनेजमेंट में कानूनी तौर पर इजाजत नहीं मांगी थी;

By :  Aryan
Update: 2025-07-17 06:59 GMT

नई दिल्ली। बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) IPL टीम की जीत के जश्न के दौरान मची भगदड़ को लेकर सिद्धरमैया सरकार ने कर्नाटक हाईकोर्ट में अपनी रिपोर्ट सौंपी है। रिपोर्ट में जश्न के दौरान हुई लापरवाहियों का ज‍िक्र किया गया है। रिपोर्ट में लिखा गया है कि RCB ने बिना पुलिस इजाजत के लोगों को विक्ट्री परेड में आने का आमंत्रण दिया था। सबसे खास बात ये है कि इस पूरी घटनाक्रम में विराट कोहली का नाम भी लिया गया है।

कर्नाटक सरकार ने हाईकोर्ट में अपनी रिपोर्ट सौंपी

बेंगलुरु में RCB की जीत के जश्न के दौरान मची भगदड़ को लेकर कर्नाटक सरकार ने हाईकोर्ट में अपनी रिपोर्ट सौंपी है। आपको बता दें बेंगलरु में 4 जून को RCB की व‍िक्ट्री परेड से पहले यह भगदड़ मची थी। तीन जून को आरसीबी ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पंजाब किंग्स को मात देकर पहली बार खिताब जीता था। उसके बाद जीत का जश्न 4 जून को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुआ था। सिद्धरमैया ने र‍िपोर्ट में कहा गया है क‍ि विराट कोहली ने वीडियो में फैन्स से फ्री में व‍िक्ट्री परेड में आने की अपील की थी। भगदड़ के लिए RCB (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) को केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (CAT) ने जिम्मेदार ठहराया था। RCB ने बिना पुलिस की अनुमति के सोशल मीडिया पर अचानक व‍िक्ट्री परेड की घोषणा कर दी, इस वजह से लाखों की भीड़ इकटठा हो गई जिससे अफरा तफरी मच गई।

कानूनी नियमों का RCB ने उल्लंघन किया

राज्य सरकार ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि आरसीबी मैनेजमेंट इवेंट आयोजक DNA Networks Pvt. Ltd ने आईपीएल फाइनल मुकाबला जीतने के बाद 3 जून को पुलिस से संपर्क किया था। लेकिन, बस एक सूचना दी गई थी, 2009 के आदेश के मुताबिक जरूरी इजाजत नहीं ली गई थी। मैनेजमेंट में कानूनी तौर पर इजाजत नहीं मांगी थी। कानून के मुताबिक, ऐसी इजाजत आयोजन से कम से कम सात दिनों पहले ही लेनी होती है।

RCB द्वारा शेयर किया गया पोस्ट

RCB ने अपने आधिकारिक हैंडल @Rcbtweets on X पर 4 जून को सुबह में एक पोस्ट किया था। जिसमें RCB टीम के प्रमुख खिलाड़ी, विराट कोहली का एक वीडियो क्लिप शेयर किया गया, जिसमें उन्होंने बताया कि टीम इस जीत का जश्न 4 जून को बेंगलुरु शहर के लोगों और RCB प्रशंसकों के साथ मनाना चाहती है। इसके बाद फिर RCB ने अपने आधिकारिक हैंडल @Rcbtweets on X पर दोपहर 3:14 बजे एक और पोस्ट किया, जिसमें शाम 5:00 बजे से 6:00 बजे तक विजय परेड आयोजित करने की घोषणा की गई।


Tags:    

Similar News