ऋचा चड्ढा ने अपनी ऐक्टिंग से बनाई अलग पहचान! अभिनेत्री के 39 वें जन्मदिन पर जानें उनके जीवन की दिलचस्प बातें

Update: 2025-12-18 14:15 GMT



मुंबई। ऋचा चड्ढा आज 39वां जन्मदिन मना रही हैं। वहीं उनके इस खास दिन को स्पेशल बनाने के लिए फिल्मी सितारों से लेकर उनके चाहने वालों ने सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दी है। ऋचा ने अब तक अपने करियर में 43 से ज्यादा फिल्मों और सीरीज में काम कर चुकी ऋचा के जन्मदिन के मौके पर फैन्स ने भी उनके किरदारों को याद किया है।


बता दें कि ऋचा ने साल 2008 में आई फिल्म 'ओए लक्की लक्की ओए' से अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन उन्हें फिल्मी दुनिया में पहचान दिलाई साल 2012 में आई फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' ने। ऋचा को पहचान तो मिल गई लेकिन जिंदगी की असल खुशियां दिलाईं फिल्म 'फुकरे' ने जो 2013 में रिलीज हुई थी। 


इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान ऋचा की मुलाकात अली फजल से हुई थी और दोनों की दोस्ती हो गई। इसी फिल्म के सेट से दोनों की लवस्टोरी शुरू हुई थी और बाद में दोनों ने कुछ साल रिलेशनशिप मे रहने के बाद शादी कर ली। अब बीते साल ऋचा और अली फजल पेरेंट्स भी बन गए हैं और बेटी को जन्म दिया था।


ऋचा का जन्म अमृतसर में हुआ था। लेकिन ऋचा जब महज डेढ साल की थी तो उनके पेरेंट्स दिल्ली शिफ्ट हो गए। यहीं ऋचा की स्कूलिंग हुई और यहीं से सिनेमा के लिए पैशन जाग उठा। इसके बाद ऋचा ने खूब मेहनत की और मुंबई पहुंचकर ऑडिशन देना शुरू कर दिया।


वहीं साल 2008 में दिबाकर बेनर्जी की फिल्म 'ओए लक्की लक्की ओए' से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' ने ऋचा को पहचान दिलाई। इस फिल्म में ऋचा ने नगमा खातून का किरदार निभाया और लोगों के दिलों में बस गईं।


 ऋचा का ये किरदार आज भी लोगों के दिलों में बसा है। इसके बाद फुकरे का किरदार भोली पंजाबन भी लोगों का दिल जीतने में सफल रहा। बस यहीं से ऋचा बॉलीवुड की एक स्टार एक्ट्रेस के तौर पर स्थापित हो गई थीं।


ऋचा भले ही बॉलीवुड की दुनिया के बाहर से आती हैं लेकिन अपनी एक्टिंग की दम पर यहां खासी पहचान बना चुकी हैं। ऋचा ने मसान में अपने दमदार किरदार से भी खूब तारीफें बटोरी हैं। बीते दिनों हीरामंडी सीरीज में अपने किरदार को लेकर खूब तारीफें बटोर चुकी हैं।


ऋचा ने साल 2020 में अली फजल से शादी की थी और बीते साल 2024 में मां भी बन गई हैं। बेटी के जन्म से पहले करीब 2 साल तक ऋचा ने ब्रेक लिया और घर पर अपनी जिंदगी बिताई। मां बनने के बाद ऋचा एक बार फिर फिल्मी दुनिया में लौट आई हैं। 

Tags:    

Similar News