RJD ने 40 स्टार प्रचारकों की सूची की जारी, बाहुबली की बीवी भी शामिल, मनोज झा पहली बार देंगे चुनावी भाषण
राजद के इस कदम से लालू परिवार में एकजुटता दिख रही है।;
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी सुगबुगाहट तेज हो गई है। इसी बीच राजनीतिक गलियारे से खबर आ रही है कि आरजेडी ने आज यानी शुक्रवार को अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पार्टी ने यह सूची भेज दी है।
सूची में लालू परिवार के नाम
जानकारी के अनुसार, इस सूची में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव साथ ही परिवार दूसरे सदस्य मीसा भारती और रोहिणी आचार्या को भी शामिल किया गया है। राजद के इस कदम से लालू परिवार में एकजुटता दिख रही है। बता दें कि कुछ महीनों पहले तेजस्वी यादव और उनकी बहन रोहिणी आचार्या के बीच आपसी मतभेद की खबरें सामने आई थीं। लेकिन पार्टी ने दोनों को स्टार प्रचारकों की सूची में रखकर यह दिखा दिया है कि परिवार में सब कुछ ठीक है। इससे साफ हो रहा है कि चुनावी जंग मिलकर लड़ेंगे।
पुरानी दूरी खत्म करने की कोशिश
सूत्रों के मुताबिक, राजद ने इस सूची में हिना शहाब का नाम शामिल किया है, जो कि दिवंगत बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हैं। हिना शहाब के नाम को शामिल करने के पीछे पार्टी का मकसद शहाबुद्दीन परिवार के बीच की पुरानी दूरी खत्म करना माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, सीवान के क्षेत्र में आरजेडी रणनीति के तहत अपना खोया जनाधार को वापस पाना चाहती है।
राजद ने रघुनाथपुर सीट से ओसामा शहाब को दिया टिकट
राजद ने सीवान के रघुनाथपुर सीट से शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को टिकट देकर यह साबित कर दिया है कि पुराने समर्थक राजद में वापसी कर रहे हैं। गौरतलब है कि इस सूची में वरिष्ठ नेताओं की लंबी लिस्ट है।
सूची में इनके नाम भी शामिल
स्टार प्रचारकों की सूची में मंगनी लाल मंडल, शिवचंद्र राम, डॉ. कांति सिंह, अब्दुल बारी सिद्दीकी, अली अशरफ फातमी, डॉ. सुरेंद्र प्रसाद यादव, महबूब अली कैसर, प्रो. मनोज झा और अशोक कुमार पांडेय जैसे बड़े नेताओं के नाम शामिल हैं। इसके अलावा रिंकु यादव, कार्तिकेय सिंह, अभय कुशवाहा और सुधाकर सिंह पार्टी ने हिस्सा बनाया है।