रोहिणी आचार्य ने बिना नाम लिए तेजस्वी यादव को घेरा! कहा- सच्चाई से मुंह कौन चुरा रहा...

रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए कहा कि आज पार्टी के हरेक सच्चे कार्यकर्ता, समर्थक और हितैषी का सवाल है, जिन चंद घटिया लोगों को, लालू जी को नजरअंदाज कर, एक तरीके से सर्वेसर्वा बना दिया गया, उन लोगों ने पार्टी के लिए क्या किया

Update: 2026-01-27 12:30 GMT

पटना। रोहिणी आचार्य ने अपने भाई और आरजेडी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष तेजस्वी यादव पर एक बार फिर से हमलावर ही बोला हैं। दरअसल आज यानी मंगलवार को रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सवाल उठाया। उन्होंने लिखा कि चुनाव के बाद समीक्षा की गई तो अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई। समीक्षा के नाम पर किस तरह के दिखावे वाली कार्रवाई हुई है। इतना ही नहीं रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी यादव के लिए घटिया शब्द तक का उपयोग किया है।

रोहिणी आचार्य ने लिखा

रोहिणी आचार्य ने लिखा है कि लालू जी और पार्टी के लिए किसने क्या किया यह तो लोकसभा, हाल में हुए विधानसभा के चुनावी नतीजों और पार्टी की वर्तमान स्थिति से ही साफ है। जिसे जिम्मेदारी सौंपी गई उसने, उसके गुरु और उस गुरु के गुर्गों ने तो लालू जी व पार्टी के प्रति समर्पित हरेक लालूवादी के दशकों के संघर्ष एवं प्रयासों को धो-पोछ कर पार्टी को बर्बादी की कगार पर लाकर रख दिया है।

खुले मंच पर सवालों का सामना करें

उन्होंने कहा कि सवाल पहले भी उठे थे, आज भी सवाल उठ रहे हैं, आगे भी उठते रहेंगे। लेकिन यदि नैतिक साहस है तो खुले मंच पर सवालों का सामना करने की हिम्मत जुटानी चाहिए। ज्ञान कौन दे रहा और ज्ञान देने की बात कर सच्चाई से मुंह कौन चुरा रहा, यह पता चल जाएगा।

तेजस्वी यादव पर साधा निशाना

रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी यादव का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए कहा कि आज पार्टी के हरेक सच्चे कार्यकर्ता, समर्थक और हितैषी का सवाल है, जिन चंद घटिया लोगों को, लालू जी को नजरअंदाज कर, एक तरीके से सर्वेसर्वा बना दिया गया, उन लोगों ने पार्टी के लिए क्या किया? समीक्षा के नाम किए गए दिखावे पर क्या कार्रवाई की गई?

Tags:    

Similar News