सलमान खान बेईमान है, चोर है, डकैत है और बदमाश भी...योगी सरकार के मंत्री के बिगड़े बोल! जानें वजह
लखनऊ। योगी सरकार के एक मंत्री ने सलमान खान को लेकर विवादित बयान दिया है। जिसके बाद राज्य में सियासी उफान आ सकता है। यूपी सरकार के दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को देशद्रोही करार देते हुए फांसी देने की मांग की है।
सलमान खान को फांसी होनी चाहिए
दरअसल, अलीगढ़ दौरे पर पहुंचे योगी सरकार के मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने अपने बयान में कहा कि सलमान खान देशद्रोही हैं। सलमान खान को पाकिस्तान से ज्यादा प्यार है। वो पाकिस्तान चला जाए। क्योंकि हिंदुस्तान के हिंदुओं को अपना नैन-मटक्का दिखाकर पैसा कमाता है और पाकिस्तान को सपोर्ट करता है। बांग्लादेश को सपोर्ट करता है। केवल मुसलमानों को सपोर्ट करता है और हिंदुओं से कमाता है। ये (सलमान खान) देशद्रोही है, इसको तो फांसी होनी चाहिए।
इसकी पिक्चर कदापि न देखें
ठाकुर रघुराज सिंह ने कहा कि मैं हिंदुस्तान के हिंदुओं से अपील करना चाहता हूं कि इसकी पिक्चर कदापि न देखें। ये बेईमान है, चोर है, डकैत है और ये बदमाश भी है। बीजेपी के मंत्री का यह बयान सोशल मीडिया पर अब सुर्खियां बन चुका है। अब सोशल मीडिया पर अलग-अलग टिप्पणी आने लगी है।
पहले भी दे चुके इस तरह का बयान
बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं जब ठाकुर रघुराज सिंह ने इस तरह का बयान दिया हो। मंत्री के द्वारा अब से पहले एएमयू को लेकर तमाम बयान दिए गए। फिर उसके बाद मंदिर और मस्जिद को लेकर बयान दिए।