'होली साल में एक बार, जुमा 52 बार' बयान वाले संभल के CO अनुज चौधरी का तबादला, जानें क्या है वजह

अब संभल सर्किल की कमान सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आलोक भाटी को सौंपी गई है।;

By :  Aryan
Update: 2025-05-03 06:55 GMT

संभल। प्रदेश के संभल जिले के पुलिस अधिकारी सीओ अनुज चौधरी का तबादला कर दिया गया है। जो पिछले साल 24 नवंबर को हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद से सुर्खियों में आए थे। उन्हें संभल सर्किल से हटाकर अब चंदौसी सर्किल का सीओ बनाया गया है, जो संभल जिले का ही एक अन्य क्षेत्र है। उन्हें जिले से बाहर नहीं भेजा गया है।

आलोक भाटी को सौंपी गई कमान

अनुज चौधरी के तबादले के बाद अब संभल सर्किल की कमान सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आलोक भाटी को सौंपी गई है। जिन्होंने अपना कार्यभार संभाल लिया है। माना जा रहा है कि यह बदलाव कानून -व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और स्थानीय संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

बयान को लेकर आए थे चर्चा में

पिछले साल सीओ अनुज चौधरी अपने एक बयान को लेकर भी काफी चर्चा में रहे थे। उन्होंने एक बयान देते हुए कहा था होली के रंगों से असहज महसूस करने वालों को होली के दिन घर के अंदर ही रहना चाहिए। इस बार होली शुक्रवार को पड़ी है, इसी दिन जुमे की नमाज भी होती है। अनुज चौधरी ने लोगों से सांप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने और कानून-व्यवस्था का का पालन करने का आग्रह किया था। 

अनुज चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, जिसमें कहा था कि होली एक ऐसा त्योहार है, जो साल में एक बार आता है।जबकि शुक्रवार की नमाज साल में 52 बार होती है। अगर किसी को होली के रंगों से असहजता महसूस होती है, तो उन्हें उस दिन घर के अंदर रहना चाहिए। जो लोग बाहर निकलते हैं, उन्हें व्यापक सोच रखनी चाहिए, क्योंकि त्योहारों को एक साथ मिलकर मनाना चाहिए। उनके इस बयान को सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया गया और इसकी काफी आलोचना भी हुई थी।

Tags:    

Similar News