दिल्ली में स्कूल शिक्षा अधिनियम 2025 आज से लागू! अभिभावक और स्कूल प्रबंधन पर क्या होगा इसका असर, जानें कानून की मुख्य बातें
नई दिल्ली। दिल्ली की रेखा सरकार ने शिक्षा नीति को लेकर बड़ा फैसला लिया है। जिससे छात्रों और अभिभावकों को बड़ा लाभ मिलने वाला है। दरअसल, दिल्ली स्कूल शिक्षा अधिनियम, 2025 को मंजूरी मिल गई है। उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इसे अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। जिसके बाद सरकार ने इसे अधिसूचित कर दिया है। यह कानून आज से दिल्ली में लागू हो गया है।
अभिभावकों पर आर्थिक बोझ का असर होगा कम
बता दें कि अब किसी भी प्रकार की फीस बढ़ोतरी के लिए पूर्व अनुमति आवश्यक है। यह विधेयक बहुस्तरीय शिकायत निवारण प्रदान करेगा और विवादित शुल्क के लिए छात्रों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई पर रोक लगाएगा। स्वीकृत की गई निर्धारित फीस तीन वर्षों तक यथावत रहेगी, जिससे अभिभावकों पर आर्थिक बोझ का असर कम होगा। वहीं दिल्ली विधानसभा में आठ अगस्त को यह विधेयक पारित किया गया था। इस कानून ने स्कूलों में एक सुदृढ़, पारदर्शी और सहभागी शुल्क विनियमन प्रणाली स्थापित की है। यह विधेयक अभिभावक, शिक्षक, प्रबंधकों और सरकार के प्रतिनिधित्व वाली स्कूल स्तरीय फीस नियंत्रित समितियों को अनिवार्य बनाता है।
उद्देश्य शिक्षा में मुनाफाखोरी पर अंकुश लगाना है
प्राइवेट स्कूलों द्वारा मनमाने और अनियमित शुल्क वृद्धि पर रोक। अभिभावकों को स्कूल शुल्क निर्धारण में सशक्त भूमिका। विद्यार्थियों को शोषण से सुरक्षा और शिक्षा को सबकी पहुंच में रखता है और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उस दृष्टिकोण के अनुरूप व्यवस्था, वहीं इसका उद्देश्य शिक्षा में मुनाफाखोरी पर अंकुश लगाना है।
इस कानून की मुख्य बातें
-हर स्कूल में फीस समिति-इसमें प्रबंधन, शिक्षक, अभिभावक, महिलाएं और वंचित वर्ग के लोग शामिल होंगे, ताकि फीस तय करने में सबकी भागीदारी हो।
-मनमानी फीस नहीं चलेगी-अब कोई भी स्कूल तय की गई फीस से ज्यादा धनराशि नहीं वसूल सकेगा
-जिले में शिकायत निवारण समिति- फीस से जुड़ी शिकायतें और विवाद वरिष्ठ शिक्षा अधिकारियों की अध्यक्षता में बनी समिति तुरंत सुलझाएगी।
-उच्चस्तरीय पुनरीक्षण समिति- जिला स्तर के फैसलों पर अपील की जांच करेगी, ताकि कोई भी पक्षपात न हो।
-फीस की पूरी जानकारी सार्वजनिक- स्वीकृत फीस का ब्योरा नोटिस बोर्ड, वेबसाइट और हिंदी, अंग्रेजी व स्कूल की भाषा में खुले रूप में प्रदर्शित होगा।
-तीन साल तक फीस में स्थिरता- एक बार तय हुई फीस तीन शैक्षणिक वर्षों तक यथावत रहेगी, बार-बार बढ़ोतरी नहीं होगी
-उल्लंघन पर सख्त जुर्माना- ज्यादा या अवैध फीस लेने वाले स्कूलों पर भारी आर्थिक दंड लगाया जाएगा