राजस्थान में 1200 करोड़ की ड्रग्स बरामदगी मामले में सात दोषी करार, 26 मई को सुनाई जाएगी सजा

शुक्रवार को विशेष एनडीपीएस कोर्ट ने इस केस में सात आरोपियों को दोषी करार दिया है।;

By :  DeskNoida
Update: 2025-05-23 21:30 GMT

राजस्थान के उदयपुर में 1200 करोड़ रुपये के एमडी ड्रग्स मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। शुक्रवार को विशेष एनडीपीएस कोर्ट ने इस केस में सात आरोपियों को दोषी करार दिया है। अब 26 मई को इन सभी को सजा सुनाई जाएगी।

यह मामला वर्ष 2016 का है, जब राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने उदयपुर के कलड़वास इलाके की एक फैक्ट्री पर छापा मारा था। यहां से करीब 2300 किलो मेंड्रेक्स (एमडी ड्रग्स) बरामद की गई थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत लगभग 1200 करोड़ रुपये आंकी गई थी। इसे देश की सबसे बड़ी एमडी ड्रग्स बरामदगी माना जाता है।

दोषी करार दिए गए व्यक्तियों में रवि दूदानी, परमेश्वर व्यास, अनिल मलकानी, संजय आर पटेल, अतुल महात्रे, निर्मल दूदानी और गुंजन दूदानी शामिल हैं। अदालत में साबित हुआ कि ये सभी लोग ड्रग्स के निर्माण, तस्करी और विदेशी बाजारों में आपूर्ति में शामिल थे।

इन सभी आरोपियों को पहले से ही जेल में रखा गया है। शुक्रवार को कोर्ट में पेशी के बाद इन्हें फिर से केंद्रीय कारागार भेजा गया। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनीष वैष्णव 26 मई को इन सभी को सजा सुनाएंगे।

यह मामला न केवल राजस्थान, बल्कि पूरे देश के लिए एक चेतावनी है कि ड्रग माफिया किस हद तक संगठित हो चुके हैं। प्रशासन और जांच एजेंसियों की सतर्कता के चलते यह नेटवर्क समय रहते बेनकाब हो सका।

Tags:    

Similar News