मथुरा में मिला पाकिस्तानी पंखा, जांच में जुटा प्रशासन

यह घटना 2 मई को हुई जब एक साधु के वेश में आया व्यक्ति पंखा लेकर दुकान पर पहुंचा।;

By :  DeskNoida
Update: 2025-05-23 17:42 GMT

मथुरा के राधाकुंड क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक इलेक्ट्रॉनिक्स मिस्त्री को मरम्मत के लिए लाया गया पंखा 'मेड इन पाकिस्तान' निकला। यह घटना 2 मई को हुई जब एक साधु के वेश में आया व्यक्ति पंखा लेकर दुकान पर पहुंचा।

दुकानदार शुभम ने जैसे ही पंखे पर "जनरल फैन कंपनी" और "मेड इन पाकिस्तान" लिखा देखा, वह चौंक गया। उसने फौरन पंखे की फोटो खींच ली। फोटो खींचने पर साधु वेशधारी युवक ने आपत्ति जताई और नाराज होकर पंखा लेकर बिना मरम्मत कराए चला गया।

कुछ ही समय में यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बन गया। पुलिस और खुफिया एजेंसियां सक्रिय हो गईं और जांच शुरू कर दी गई।

स्थानीय नागरिकों ने इस घटना के बाद प्रदर्शन किया और मांग की कि क्षेत्र में रहने वाले सभी लोगों का सत्यापन कराया जाए। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि कई लोग साधु के वेश में रहकर फर्जी पहचान से यहां रह रहे हैं, जिनमें बांग्लादेशी नागरिक भी हो सकते हैं।

सभासद भोला दुबे और भुवनेश शर्मा ने भी आशंका जताई कि ऐसे लोग सुरक्षा के लिए खतरा बन सकते हैं। उन्होंने एसएसपी के नाम ज्ञापन सौंपकर कठोर कार्रवाई की मांग की।

प्रभारी निरीक्षक रवि त्यागी ने बताया कि पंखा काफी पुराना लग रहा है, लेकिन हर पहलू की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि राधाकुंड में पश्चिम बंगाल और मणिपुर से आए भक्त भी बड़ी संख्या में हैं, जिनका भी सत्यापन कराया जाएगा।

Tags:    

Similar News