दिल्ली आगरा एक्सप्रेसवे पर कई बसें और कारें आपस में टकराईं, लगी आग, अब तक पांच की मौत, कई घायल

अचानक जोरदार आवाज के साथ आग फैल गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

Update: 2025-12-16 04:12 GMT

मथुरा। दिल्ली आगरा एक्सप्रेसवे पर 7 बसें और तीन कारें आपस में टकरा गईं। इस दुर्घटना में कई वाहनों में आग लग गई। अब तक की जानकारी के अनुसार घटना में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि करीब 40 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। सूचना पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर मथुरा जिले में बड़ा हादसा 

दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर मथुरा जिले के अंतर्गत मंगलवार को भीषण हादसा हो गया। हादसे में छह बसें और एक कार पूरी तरह जलकर खाक हो गईं। घटना के बाद पुलिस और जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया। कई लोगों के मरने की आशंका है। 40 से अधिक घायलों को अस्पताल भेजा गया। काफी संख्या में यात्री परेशान हैं। मौके पर आधा दर्जन से अधिक फायरबिग्रेड मौजूद हैं। 

 11 फायरबिग्रेड व 14 एम्बूलेंस बचाव कार्य में जुटी 

घटना की जानकारी लगते ही डीएम, एसएसपी समेत सीओ एसडीएम मौजूद हैं। एक्सप्रेसवे के इस हिस्से में यातायात को अस्थायी रूप से रोका गया है। एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, पहले एक दुर्घटना हुई, जिसके बाद तीन से चार बसों में आग लग गई। हादसे के समय बसें पूरी तरह भरी हुई थीं और सभी सीटों पर यात्री मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह हादसे के वक्त सो रहा था। अचानक जोरदार आवाज के साथ आग फैल गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

Tags:    

Similar News