गुरुग्राम के मानेसर में दो स्पा सेंटर्स से सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

पुलिस को सूचना मिली थी कि IMT मानेसर के सेक्टर 2 स्थित अमरापाली बिल्डिंग में चल रहे ऑस्कर और गोल्डन ग्रेविटी नामक दो स्पा सेंटर्स की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है।;

By :  DeskNoida
Update: 2025-07-16 16:54 GMT

गुरुग्राम पुलिस ने मानेसर क्षेत्र में स्थित दो स्पा सेंटर्स में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है। यह कार्रवाई मंगलवार को की गई।

पुलिस को सूचना मिली थी कि IMT मानेसर के सेक्टर 2 स्थित अमरापाली बिल्डिंग में चल रहे ऑस्कर और गोल्डन ग्रेविटी नामक दो स्पा सेंटर्स की आड़ में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने एक कांस्टेबल को ग्राहक बनाकर वहां भेजा।

थाना प्रभारी सतेंद्र कुमार ने बताया, "हमारे सिपाही ने जब स्पा संचालकों से बात की और पैसे के बदले महिलाओं की मांग की, तो उन्होंने हामी भर दी। वहीं एक स्पा में एक जोड़ा आपत्तिजनक स्थिति में मिला। इसके बाद इशारा मिलते ही पुलिस टीम ने छापेमारी की और तीन लोगों को गिरफ्तार किया।"

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान महेंद्र कुमार (ऑस्कर स्पा का मैनेजर), सुरजीत (ग्राहक), और अशिया खातून (गोल्डन ग्रेविटी स्पा की मालिक) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वे पैसों के बदले लड़कियों से देह व्यापार करवाते थे। फिलहाल पुलिस उनसे गहन पूछताछ कर रही है।

Tags:    

Similar News